होम / DCP ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखी थी चौंकाने वाली बात

DCP ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखी थी चौंकाने वाली बात

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 14, 2019

फरीदाबाद। एनआईटी फरीदाबाद के डीसीपी विक्रम कपूर ने बुधवार सुबह अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने फरीदाबाद के थाना भूपानी के एसएचओ पर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है साथ ही साथ उन्होंने एक अन्य शख्स का नाम भी अपने सुसाइड नोट में लिखा है। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस एसएचओ और अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सुसाइड नोट में लिखा है कि थाना भुपानी के एसएचओ अब्दुल सईद और एक अन्य व्यक्ति उन्हें कई दिनों से ब्लैकमेल कर रहे हैं। ब्लैकमेलिंक किस बात को लेकर की जा रही थी इसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Tags: