होम / Nitin Gadkari Haryan Visit : नरवाना से रोहतक रोड तक बाइपास और एक मिनी बाइपास की मंजूरी

Nitin Gadkari Haryan Visit : नरवाना से रोहतक रोड तक बाइपास और एक मिनी बाइपास की मंजूरी

• LAST UPDATED : June 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Nitin Gadkari Haryan Visit, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला सोनीपत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंच चुके हैं और इस दौरान नितिन गडकरी और सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस को जमकर घेरा। यहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत गौरव रैली में जींद के लिए 2 परियोजनाएं मंजूरी की हैं।

उन्होंने कहा कि विधायक मिड्‌ढा ने जींद विधानसभा में नरवाना रोड से रोहतक रोड तक बाइपास और एक मिनी बाइपास की मांग रखी है, वे इसे मंजूर करते हैं। वहीं सीएम ने कहा कि हमनें 3 डी पर प्रहार किया है। पूर्व की सरकार में दरबारी, डीलर व दामाद की चलती थी। वहीं नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल में गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबी केवल कांग्रेस के नेताओं की हटी है।

राई में 11 फ्लाई ओवरों का लोकार्पण

इससे पहले गडकरी व सीएम ने राई में 890 करोड़ रुपए की लागत से बने 11 फ्लाई ओवरों और नेशनल हाईवे 44 के 30 किलोमीटर लंबाई की सड़क परियोजना का लोकार्पण किया। तदोपरांत नितिन गडकरी व सीएम सोनीपत अनाजमंडी में भारत गौरव रैली में पहुंचे और यहां उन्होंने मंच से सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। देश में कांग्रेस ने 60 वर्षों तक राज किया और लोगों को गरीबी हटाने का झांसा दिया लेकिन कांग्रेस नेताओं की गरीबी जरूर दूर हो गई लेकिन आमजन का फिर वही हाल है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 साल में ही देश में विकास की झड़ी लगा दी।

सोनीपत से मुंबई तक आगमन साढ़े 12 घंटे में होगा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा में 100 के करीब प्रोजेक्ट उनके चल रहे हैं। अब सोनीपत से मुंबई तक साढ़े 12 घंटे में पहुंच जाएंगे। हरियाणा में 6 हजार करोड़ का काम हमने पूरा किया है। ग्रीन एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। अंबाला से कोट पुतली तक 313 किलोमीटर का काम पूरा किया है। प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करें, ऐसी इच्छा है।

पूरे देश में हरियाणा में सबसे अधिक बुढ़ापा पेंशन दी जा रही

वहीं सीएम मनोहर लाल ने रैली में कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया। सीएम ने कहा कि हमने तीन डी का सफाया कर दिया है। पूर्व की सरकार में दरबारी की चलती थी, डीलर सरकार चलाते थे और दामाद भी इनमें से एक थे। अब ये खत्म हो गए हैं। अपने कार्यकाल में 3000 रुपए बुढ़ापा पेंशन करेंगे। इस समय पूरे देश में हरियाणा में सबसे अधिक बुढ़ापा पेंशन दी जा रही है।

सीएम व गडकरी ने दौड़ रहे वाहनों का किया अवलोकन

इससे पहले राई में सीएम व गडकरी ने बड़ी स्क्रीन पर जीटी रोड पर दौड़ रहे वाहनों का अवलोकन किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे। यहां सीएम मनोहर लाल व गडकरी एक साथ बैठे तो दूसरी लाइन में डिप्टी सीएम सांसद रमेश कौशिक भी साथ बैठे दिखाई दिए। बड़ी बात है कि इस दौरान स्क्रीन में पीएम नरेंद्र मोदी भी रिमोट के साथ सामने आए।

यह भी पढ़ें : CM in Karnal Railway Station : ट्रेन में सफर करना बेहद सुहावना : मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : Deepender Hooda : सड़क से लेकर विधानसभा, संसद तक युवाओं की आवाज उठाएंगे : दीपेन्द्र हुड्डा

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024: ‘हम किसी के भरोसे नहीं रहेंगे…’, चुनाव से पहले एक्शन मोड में आए चंद्र शेखर आजाद
Sonipat Crime News : एसएसटी और पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी कई लाख की नकदी, आरोपियों को ऐसे पकड़ा
Ambala Girls Student Missing : एक ही कक्षा की 4 बच्चियां हो गईं लापता, सनसनी, नहीं लगा सुराग
Haryana Election 2024: ‘भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा सेटिंग करने वाले ‘, किरण चौधरी ने कांग्रेस के काले कारनामों से उठाया पर्दा
Haryana Congress : एक बार फिर विवादों में घिरी कांग्रेस, रैली के दौरान जयप्रकाश ने बुजुर्ग को मारी लात, वीडियो हुआ वायरल
HCS Officer Arrests : रिश्वत मामले में महिला अधिकारी चल रही थी फरार, ACB ने दबोची, भेजा जेल
Vipul Goyal in Faridabad : भाजपा प्रत्याशी विपुल को अब इस समाज के लोगों ने दिया अपना समर्थन, जानें
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox