पंचकूला/मृणाल लाला
सेक्टर 6 सिविल हॉस्पिटल में सोमवार रात को फिर जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि 14 साल के बच्चे के इलाज में लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं देने पर परिजनों ने विरोध जताया. हालात ऐसे बने कि मां अपने बच्चे केशव को गोद में लेकर हॉस्पिटल के बाहर एक ऑटो में बैठी थी.
परिवार का आरोप है कि पहले बच्चे के इलाज में लापरवाही बरती गई और बाद में जब बच्चे की मौत हो गई तो उस पर अस्पताल ने कफन तक नहीं दिया. अस्पताल ने शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस देने को भी मना कर दिया. मृतक बच्चे के पिता ने आरोप लगाए हैं कि उनसे इलाज और एंबुलेंस के लिए 750 रुपए मांगे गए थे, पिता ने इधर-उधर से मांग कर रकम जमा भी की, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल ने एंबुलेंस नहीं दी.
हॉस्पिटल के बाहर बीच सड़क पर ऑटो में रखे बच्चे के शव को लेकर हंगामा हुआ तो पुलिस भी मौके पर पहुंची. काफी हंगामे के बाद एसीपी सतीश ने बच्चे के शव को हॉस्पिटल में रखवाया. परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों से लिखित बयान देने के लिए कहा।
खबर लिखे जाने तक परिवार और मौके पर मौजूद लोग सेक्टर 6 पुलिस चौकी में कंप्लेंट दे रहे थे वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…
मोहनलाल बड़ौली ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 24 एसपी फसलों को लेकर बनाया कानून…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Charan Singh : हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dallewal : हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता आज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : जींद से चंडीगढ़ सफर करने वाले यात्रियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : हरियाणा के रोहतक जिले के…