चंडीगढ़/विपिन परमार: SET की रिपोर्ट पर सीएम मनोहर लाल का बड़ा बयान सामने आया है, सीएम ने कहा कि SET के मामले में मुख्य सचिव अध्ययन कर रही है, रिपोर्ट पर जल्द कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ही SET बनाई गई थी, सीएम ने कहा गृह मंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच कोई विवाद नहीं है।
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष हुड्डा के बयान पर भी सीएम ने पलटवार किया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन के कुकृत्य सभी को पता है,यह वर्षों से चला रहा कृत्य है जिसे हम लगातार खत्म कर रहे हैं, कांग्रेस ने अपने राज में हुए भ्रष्टाचार को खत्म करने कि हिम्मत नहीं की, हमने हमारे कार्यकाल में सामने आई अव्यवस्था को भी ठीक किया है
हुड्डा ने क्या कहा था ये भी पढ़ें
बीजेपी सरकार में घोटाले पर घोटाला-हुड्डा
सुशासन सहयोगियों के साथ भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बैठक हुई, मुख्यमंत्री ने कहा कि, चार साल से यह परियोजना चल रही है, इस बार 25 लोगों ने ज्वाईन किया है, प्रदेश के कई राज्यों से ये लोग आते है और ज्वाइन करते हैं,ये सहयोगी एक साल के लिए कार्य करते हैं, सुशासन से जुड़े सभी कार्य ये सहयोगी करते है
सीएम ने कहा कि गुड गवर्नेन्स के नाते ई गर्वनेन्स में काफी सहयोग मिला है सभी योजनाओं को कार्यरूप देने में इनका सहयोग होता है