होम / No Mask Chalan: एक बार फिर चालान अभियान की शुरुआत

No Mask Chalan: एक बार फिर चालान अभियान की शुरुआत

BY: • LAST UPDATED : April 18, 2021

भिवानी/रवि जांगड़ा

भिवानी पुलिस ने बिना मास्क के गाड़ी चलाने वाले लोगों के चालान काटने का विशेष अभियान चलाया, इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया. जो लोग हैलमेट नहीं लगाए हुए थे, सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी वह अन्य यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, उन लोगों के भी चालान काटे गए।

प्रदेश सरकार की अपील के बावजूद लोगों का जीवन से खिलवाड़ क्यों

प्रदेश सरकार ने लोगों से अपील की थी, कि वे मास्क लगाकर ही बाहर निकलें जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके, और सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है, इसी के चलते यातायात पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक विशेष अभियान चला रही है, जिससे लोग यातायात के नियमों का पालन करें।

सरकार ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए जुर्माने का भी प्रबंध किया है. जिससे कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके. लोगों द्वारा फिर से मास्क न लागये जाने पर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया है, वहीं पुलिस ने लोगो के चालान काटे।

चालान काट रहे सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि आज लोगों के चालान काटे जा रहे हैं, जो कि मास्क का प्रयोग नही कर रहे, वहीं लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, जिससे फिर से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।

इसके साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं, और उन्हें सख्त दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

जो लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं करेंगे उनको जुर्माना भुगतना पड़ेगा या उनका वाहन इंपाउंड किया जाएगा।

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT