होम / कोरोना काल में बिल देने को पैसा नहीं, कहां से दें सिक्योरिटी मनी ? लोगों ने सौंपा ज्ञापन

कोरोना काल में बिल देने को पैसा नहीं, कहां से दें सिक्योरिटी मनी ? लोगों ने सौंपा ज्ञापन

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 3, 2021

संबंधित खबरें

प्रथला/राजेंद्र दहिया

सिक्योरिटी मनी के नाम पर बिजली के बिलों में बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं.बता दें बढ़ोतरी को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा है. लोगों ने हरियाणा वेयर हाउस के चेयरमैन और पृथला से विधायक नयनपाल रावत को ज्ञापन सौंपा और गुहार लगाई है. विधायक नयन पाल ने लोगों से ज्ञापन लिया और रावत ने सीएम से निवेदन करने की बात कही है।

लोगों को सिक्योरिटी मनी से परेशानी

लोग पहले ही कोरोना काल से परेशान हैं, और ऊपर से बिजली विभाग सिक्योरिटी मनी लेने के लिए आमादा है. हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन नयनपाल रावत ने लोगों को आश्वासन दिया है, कि इसमें अगर कोई और प्रावधान होगा तो इसको लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे, जिससे लोगों को राहत मिल सके।

उन्होंने कहा कि बिजली बिलों में बढ़ोतरी नहीं की गई है, बल्कि सिक्योरिटी के लिए पैसा जमा किया जा रहा है. उन्होंने कहा  जल्द ही इस मुद्दे पर ऊपर बात की जाएगी. और इसमें अगर कोई और हल निकल सकता है तो इसके लिए वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से निवेदन करेंगे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT