कैथल/मनोज मलिक
कैथल शहर के बाजारों में दुकाने आकर्षक रंगबिरंगी पिचकारियों और रंगो से सज गईं हैं. लोगों में होली के त्यौहार को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. लेकिन इस बार लोगों का रुझान अपने देश की बनी तरह तरह की आकर्षक पिचकारियों और हर्बल रंगो की और अधिक है.
कोरोना महामारी के कारण दुकानदार चाइनीज उत्पादन नहीं बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे होली के रंगो और अन्य उत्पादनों के थोक विक्रेता हैं, उन्होंने इस बार एक भी वस्तु चयनीज नहीं मंगवाई, और वे पूरी तरह से अपने देश की बनी रंगबिरंगी विभिन्न प्रकार की आकर्षक पिचकारियां बेच रहे हैं, उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इस बार लोग हर्बल रंगो की बड़ी मांग कर रहे हैं।
बाजार में होली के रंगो और पिचकारियों से सजी दुकानदारों में लव और अशोक कुमार ने कहा, कि उनके पास जो भी ग्राहक आ रहे हैं वे सभी अपने देश की बनी पिचकारियां हैं साथ ही लोग हर्बल रंगो की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्राहकों की मांग के अनुसार हम भी अपने देश के बनी वस्तुएं, और हर्बल रंग बेचने के लिए ला रहे हैं. होली के रंग और पिचकारियों की खरीद करने आये ग्राहकों ने बताया, कि उन यह बहुत अच्छा लग रहा है।
कि बाजार से चाइनीज चीज पूरी तरह से गायब हो रही है. और अपने देश की बनी तरह तरह की आकर्षक वस्तुए मिल रही हैं, उन्होंने कहा कि कोरोना के डर के कारण वे अपने लिए और अपने बच्चों के लिए हर्बल रंग खरीद रहे हैं, उन्होंने कहा कि केमिकल रंगो से स्किन के ख़राब होने का खतरा बना रहता है. और हर्बल रंगो के इस्तेमाल से किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होता।