होम / Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी केस में गैर जमानती वारंट जारी

Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी केस में गैर जमानती वारंट जारी

• LAST UPDATED : August 14, 2024
  • कॉल किए जाने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हुईं, 3 साल पुराना है धोखाधड़ी का मामला

  • ‘ठुमका क्वीन’ के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी के केस दर्ज

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Sapna Choudhary : हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी एक बार फिर मुसीबतों में घिरी नजर आ रही हैं क्योंकि उन पर फिर कानूनी शिकंजा कस गया है। जी हां, उनके खिलाफ दर्ज हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी मामले में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

Sapna Choudhary : जॉइंट शिकायत में धोखाधड़ी का आरोप

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस इकोनॉमिक आफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) को सपना चौधरी के खिलाफ मिली एक जॉइंट शिकायत में उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। मामले की जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज कर चार्जशीट दायर की है। इसके बाद अब तीस हजारी कोर्ट की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि गुप्ता ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामले में कई पीड़ित शामिल हैं।

लखनऊ में भी पहले हो चुका है मामला दर्ज

‘ठुमका क्वीन’ के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी के केस दर्ज हो चुके हैं। 2018 में उनपर लखनऊ के आशियाना थाने मे एक धोखाधड़ी का मामला दायर किया गया था। सपना पर आरोप था कि वह पैसा लेने के बावजूद एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने नहीं पहुंची थीं, जिसके कारण दर्शकों ने कार्यक्रम में काफी हंगामा किया था।

मालूम रहे कि  मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद सपना ने 10 मई, 2022 को आत्मसमर्पण किया था। इस मामले में कोर्ट ने अगस्त-2022 में गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था। नवंबर 2022 में सपना चौधरी के इस मामले में लखनऊ की एक कोर्ट ने आरोप तय किए थे।

यह भी पढ़ें : Haryana Rain Alert : प्रदेश के 4 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

यह भी पढ़ें : Haryana Government News : मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में 600 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

यह भी पढ़ें : Hindenburg Report : सेबी चेयरपर्सन पर लगे आरोपों से छोटे-छोटे निवेशकों के हित गंभीर खतरे में : कुमारी सैलजा