होम / पंजाब- कपूरथला में नाईट कर्फ्यू की उड़ाई जा रहीं धज्जियां

पंजाब- कपूरथला में नाईट कर्फ्यू की उड़ाई जा रहीं धज्जियां

• LAST UPDATED : March 19, 2021

सुकेत गुप्ता/ कपूरथला

पंजाब में बढ़ते कोरोना के केस को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री ने रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू का एलान किया था, लेकिन ना तो आम जनता और ना ही पुलिस प्रशासन इसकी पालना करते दिख रहे हैं।

पंजाब में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू का एलान किया था, सीएम ने एलान तो कर दिया लेकिन जब प्रशासन खुद नियमों का पालन नहीं करेगा तो लोग क्या पालन करेंगे, बता दें एसा ही कुछ कपूरथला में देखने को मिला जहां लग ही नहीं रहा कि क्या नाईट कर्फ्यु भी कुछ होता है, कपूरथला में पालन करते हुए कोई नजर नहीं आया, जिला पुलिस पूरी तरह सड़कों से गायब दिखी, कुछ पुलिस कर्मचारी कैमरे को देखा तो दुकाने बंद करने लगे लेकिन अधिकतर जगह दुकानें खुलीं ही नजर आईं, जिले में रात 9 बजे के बाद भी लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दिए लेकिन पुलिस कहीं भी दिखाई नहीं दी, मुख्य चौक, शहर की मुख्य सड़कें, सब कुछ रात 9 बजे बाद भी सजी  दिखीं और बड़े बड़े होटल भी खुले रहे, कर्फ्यू के बावजूद शराब के ठेके तक खुले रहे।

अगर इसी तरह से पंजाब पुलिस अपने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेशों के पालन करायेगी तो शायद प्रदेश के मुख्यमंत्री को आने वाले समय में कुछ ठोस कदम उठाने होंगे लेकिन कोविड 19 के दूसरे स्ट्रेन के लिए कड़े कदम उठाए जाने बहुत जरूरी हैं भले ही वो पंजाब हो या कोई और प्रदेश।