इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
North India Weather Update उत्तर भारत (North India) के लोगों को फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 21 और 22 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार अगले दो दिन में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, यूपी, एमपी और राजस्थान के कुछ हिस्सों में गंभीर ठंड रिकॉर्ड की जा सकती है। इसी के साथ रात अथवा सुबह के समय बहुत ज्यादा घना कोहरा छाया रहेगा और विजिबिलिटी घटेगी। कटऊ ने कहा कि चक्रवाती हवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकती है।
मौसम (Weather) विभाग ने तीन से चार दिन तक दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान व यूपी सहित समूचे उत्तर भारत (North India) में कड़ाके की ठंड रहने का अनुमान जताया है। विभाग ने दिल्ली-एनसीआर व आसपास के राज्यों में 22 जनवरी के लिए ठंड का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बहुत ज्यादा घना कोहरे की है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के अलावा राजस्थान व मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा।
बुलेटिन में कहा गया है कि 17 जनवरी तक तटीय आंध्र प्रदेश में और अगले चार से पांच दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में छिटपुट या मध्यम वर्षा होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही अगले सप्ताह मंगलवार से गुरुवार के बीच ओडिशा और झारखंड में घना कोहरा छाया रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर में पिछले कुछ दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के साथ इस मौमस के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
Also Read: Haryana Corona Status हरियाणा में ओमिक्रॉन हमलावर, कोरोना की चपेट में ट्रांसजेंडर भी