India News Haryana (इंडिया न्यूज), Civil Hospital Samalkha : एक तरफ जहां 2 घंटे के लिए डॉक्टरों की हड़ताल तो दूसरी तरफ हाईवे पर सामान्य अस्पताल समालखा में उपचार कराने आए मरीजों की अच्छी खासी भीड़ जमा रही। वहीं अपनी मांगों को लेकर अस्पताल के तीन डॉक्टर हड़ताल में भाग लेने के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल पहुंचे। 2 घंटे की हड़ताल के चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि सरकार के आदेश पर 1 मार्च को सरकारी अस्पतालों में ड्रेस कोड लागू हो गया था लेकिन सामान्य अस्पताल समालखा में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा। खास बात यह है कि प्रशासनिक अधिकारियों व विभाग के उच्च अधिकारियों के दौरे के दौरान ही डॉ व कर्मचारी ड्रेस कोड में नजर आते हैं इसके बाद कुछ नहीं। यहां पर सरकार के आदेशों की पालन नहीं की जा रही।
दरअसल शनिवार को अस्पताल की एस एम ओ डॉ निधि मुंजाल ने अस्पताल का दौरा करते हुए स्थिति का जायजा लिया, जिसमें कुछ कर्मचारी बगैर ड्रेस पाए गए जिस पर संज्ञान लेते हुए सोमवार को एस एम ओ ने 10-15 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है जिसको लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
वही इस संबंध में अस्पताल की एस एम ओ डॉ निधि मुंजाल ने बताया कि अस्पताल के तीन डॉक्टर 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल में भाग लेने के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल पहुंचे। 2 घंटे के लिए ओपीडी का कामकाज बंद रहा लेकिन इमरजेंसी की सेवाएं चलती रही। उन्होंने बताया कि करीब 15 कर्मचारियों को ड्रेस न पहनने पर नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही डॉक्टरों को भी ड्रेस कोड पालन की हिदायत दी।
यह भी पढ़ें : Ambala Airport से 15 अगस्त से शुरू हो जाएंगी उड़ानें : डॉ. कमल गुप्ता