होम / गुरुग्राम में 150 बिल्डिंग को नोटिस, हरियाणा बिल्डिंग कोड 2017 के तहत निर्माण नहीं होने पर कार्रवाई होगी

गुरुग्राम में 150 बिल्डिंग को नोटिस, हरियाणा बिल्डिंग कोड 2017 के तहत निर्माण नहीं होने पर कार्रवाई होगी

• LAST UPDATED : September 16, 2020

संबंधित खबरें

गुरुग्राम/देवेंद्र भारद्वाज: साइबर सिटी गुरुग्राम में अवैध निर्माण करने वाले जल्द सावधान हो जाएं नगर निगम के चीफ टाउन प्लानर राजकुमार सिंह ने निर्माणकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि हरियाणा बिल्डिंग कोड 2017 के अनुसार जो भी बिल्डिंग नहीं बनी है उनके खिलाफ जल्द ही तोड़फोड़ और सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी ।

साइबर सिटी गुरुग्राम में इन दिनों मल्टी स्टोरी बनाकर फ्लैट बेचे जा रहे हैं जिसके चलते हरियाणा बिल्डिंग कोड 2017 के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं नगर निगम के चीफ टाउन प्लानर राजकुमार सिंह ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बन रहे भवनों की लगातार अवैध निर्माण की शिकायतें आ रही हैं जिसके चलते नगर निगम ने अवैध निर्माण करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया है ।उस अभियान के तहत 150 बिल्डिंगों को नोटिस दिया गया है इन बिल्डिंगों से चीफ टाउन प्लानर ने जवाब मांगा है कि क्या जो बिल्डिंग बनाई गई है वह हरियाणा बिल्डिंग कोड 2017 के नियम के तहत बनी है या नहीं ।

वहीं नगर निगम के चीफ टाउन प्लानर राजकुमार सिंह ने यह भी कहा कि जिन आर्किटेक्ट के तहत इन बिल्डिंगों का नक्शा पास कराया गया है उन आर्किटेक्ट की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि भवन नक्शे के अनुसार बने यदि भवन मालिक व आर्किटेक्ट ने ऐसा नहीं किया है तो भवन मालिक के साथ-साथ आर्किटेक्ट के खिलाफ भी कार्यवाही की जा सकती है । फिलहाल नगर निगम के चीफ टाउन प्लानर की तरफ से 150 बिल्डिंगों को नोटिस दिया जा चुका है और इनके खिलाफ जल्द ही तोड़फोड़ या सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी ।इतना ही नही बिल्डिंगों को तोड़ने के साथ साथ बिजली ,पानी के कनेक्शन भी काटे जाएंगे ।

साइबर सिटी गुरुग्राम में अवैध कॉलोनी काटने वालो का भी गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है ।यहां सवाल यह उठता है कि अवैध कालोनियों में प्लाट की रजिस्ट्री ,बिजली ,पानी ,सीवर कनेक्शन किस आधार पर दिए जा रहे है इसमें अधिकारियों की भूमिका पर भी सवालिया निशान लग रहे है वही इस मामले में डीटीपी आर एस भाट ने कहा कि एक महीने तक साइबर सिटी गुरुग्राम में जितनी भी अवैध कॉलोनी है और अवैध कंस्ट्रक्शन है उन सभी के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है।और जो भी अवैध कालोनी काट रहे है उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी ।

साइबर सिटी गुरुग्राम में जोन 1 में इस समय अवैध कॉलोनी व भवनों में सबसे ज्यादा अवैध निर्माण जोरों पर चल रहा है जिसमें न्यू कॉलोनी , कृष्णा कॉलोनी ,लक्ष्मण विहार ,मदन पुरी ,शिवाजी नगर जैसे अन्य इलाकों में अवैध निर्माण चल रहा है हालांकि समय समय पर नगर निगम तोड़फोड़ अभियान भी चला रहा है वही निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने गुरुग्रामवासियो को स्पष्ठ संदेश दिया है कि गुरुग्राम में नगर निगम क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण की गतिविधि नही की जाएगी ।ऐसे में देखना होगा कि गुरुग्राम में हो रहे अवैध निर्माणों पर नगर निगम आगे और क्या कार्यवाही करता है ।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT