Nuh Encounter : मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, दबोचा

65
Nuh Encounter
मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, दबोचा
  • करीब एक दर्जन हत्या के प्रयास, लूटपाट व अन्य संगीन वारदातों में वांछित है आरोपी

India News (इंडिया न्यूज), Nuh Encounter : नूंह में CIA तावडू की कुख्यात बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जब फायर किए तो एक गाेली बदमाश के पांव में जा लगी। पुलिस ने इसके बाद उसे दबोच लिया।

आपको बता दें कि नूंह पुलिस की अपराध जांच शाखा तावडू ने करीब एक दर्जन हत्या के प्रयास, लूटपाट व अन्य संगीन वारदातों में वांछित बदमाश इमरान को मुठभेड़ के बाद काबू किया है। बदमाश के कब्जे से देशी कट्टा, जिन्दा रौंद व 2 खाली रौंद सहित 1 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। फिलहाल आरोपी को शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ में दाखिल करवाया गया है।

Nuh Encounter : इमरान खुंखार किस्म का अपराधी

गुप्त सूचना मिली थी कि इमरान खुंखार किस्म का अपराधी है और अपने पास चोरी की मोटर साइकिल रखता है। इतना ही नहीं वह आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया हुआ। वहीं आज भी वह मोटरसाइकिल व अवैध हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नूंह से तावडू की तरफ आ रहा है।

यह भी पढ़ें : CM Flying Raid In Rewari Hotel : रेवाड़ी के होटल में सीएम फ्लाइंग की रेड, होटलों की आड़ में चल रहे हैं अवैध अहाते 

यह भी पढ़ें : PM Modi Ambala Visit : प्रधानमंत्री मोदी 18 मई को अंबाला में