फरीदाबाद में 23 अगस्त से आंगनवाड़ी वर्कर को प्ले स्कूल में काम करने की ट्रेनिंग दी जाएगी । फरीदाबाद के 4 हज़ार और जिले में 117 आंगनवाड़ी सेंटर आधुनिक प्ले स्कूल में तब्दील होंगे। अब आंगनवाड़ी सेंटर बीते जमाने की बात हो जाएंगे। राज्य सरकार आंगनवाड़ी कल्चर को समाप्त कर उसे आधुनिक रूप देने जा रही है। जिसके चलते प्रदेश में कार्यरत 4 हजार आंगनवाडी सेंटर को समाप्त कर उनके स्थान पर प्ले स्कूल आरंभ किए जाएंगे।
एक तरह से आंगनवाड़ी सेंटर ही आधुनिक प्ले स्कूल के तौर पर काम करेंगे। शुरूआती चरण में फरीदाबाद जिले में 117 आंगनवाड़ी सेंटर को आधुनिक प्ले स्कूल में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आंगनवाड़ी वर्कर को प्ले स्कूल में काम करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। सरकार ने जारी हिदायतों के अनुसार जिले में 117 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में कन्वर्ट किया जाएगा। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारियों को चार दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय बालभवन में दिया जा चुका है। आगामी 23 अगस्त से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुनीता रावत ने बताया कि सरकार ने जारी हिदायतों के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिला में तीन चरणों में 117 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्लेस्कूल में बदलाव किया जाएगा। प्रथम चरण में 40, दूसरे चरण में 35 और तीसरे चरण में 42 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्लेस्कूल के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।