होम / अब ‘’दीदी’’ सिखाएगी सफलता के गुर, सरकारी स्कूल की छात्राओं को सौगात!

अब ‘’दीदी’’ सिखाएगी सफलता के गुर, सरकारी स्कूल की छात्राओं को सौगात!

BY: • LAST UPDATED : April 14, 2021

पलवल/नितिन शर्मा

पलवल में जिला उपायुक्त नरेश नरवाल द्वारा दीदी(DIDI) कार्यक्रम (Devloping intraction deriving inspiration) कार्यक्रम शुरू किया गया है. कार्यक्रम के अंर्तगत सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली लड़कियों को कैरियर के लिए लक्ष्य प्राप्ति, और विभिन्न मुद्दों पर परामर्श के साथ मोटिवेशन प्रदान किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बताया, कि जिला प्रशासन की ओर से सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली लड़कियों के लिए दीदी कार्यक्रम, शुरू किया जा रहा है.  जिसमें किसी विशेष क्षेत्र में सफल महिलाओं द्वारा एक मेंटर के रूप में विभिन्न विषयों से संबंधित मुद्दों,  समस्याओं पर उचित परामर्श दिया जाएगा।

दीदी(DIDI) कार्यक्रम से क्या बदलेगा छात्राओं का भविष्य

इस कार्यक्रम के तहत जो महिलाएं जुड़ेंगी,  उनकी प्रेरणा से लड़कियों को कैरियर के संबंध में उचित संभावनाओं को तलाशने में मदद मिलेगी, और उनका व्यक्तिगत विकास भी संभव होगा।

हरियाणा सरकार महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए इस प्रकार कार्यक्रम चला रही है, उन्होंने बताया कि दीदी कार्यक्रम एक प्रकार से युवा लड़कियों की मदद और उनको प्रेरित करने के लिए, साथ ही अमूल्य अनुभव साझा करने और अपनी जीत को उनसे साझा करने का है।

छात्रा मीनाक्षी ने बताया कि जिला प्रशासन से शुरू किए गए दीदी कार्यक्रम से छात्राओं को मोटिवेशन प्राप्त होगा, कार्यक्रम के माध्यम से सफल विषय विशेषज्ञों के से उनके अनुभव जानने का मौका मिलेगा, और उनसे सफलता हासिल करने के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।

इससे छात्राओं का भविष्य उज्जवल होगा, छात्रा कोमल ने बताया कि दीदी कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचार सफलता हासिल कर चुकी महिलाओं के साथ साझा कर पाऐंगे, उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को भी सफल बनाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अर्चित वाट्स ने बताया कि दीदी कार्यक्रम  शुरू किया जा रहा है, जिसमें किसी विशेष क्षेत्र में सफल महिलाओं से एक मेंटर के रूप में विभिन्न विषयों से संबंधित मुद्दों,  समस्याओं पर उचित परामर्श दिया जाएगा, सरकार महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए इस प्रकार कार्यक्रम चला रही है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT