होम / Farmers Free Shambu Railway Station Track : किसानों ने शंभू रेल ट्रैक से हटाया धरना

Farmers Free Shambu Railway Station Track : किसानों ने शंभू रेल ट्रैक से हटाया धरना

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 20, 2024
  • किसान बोले- शंभू बॉर्डर पर जारी रहेगा आंदोलन

India News (इंडिया न्यूज), Farmers Free Shambu Railway Station Track : एक महीने से शंभू रेल ट्रैक पर बैठे किसानों ने अब यहां से अपना धरना हटा लिया है। जी हां, इस बारे में यहां बैठे किसानों ने धरने को तुरंत प्रभाव से उठाने का एलान किया है। किसानों के इस फसले से रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। हालांकि शंभू बॉर्डर पर किसानों का धरना पहले की तरह जारी रहेगा।

Farmers Free Shambu Railway Station Track : ये बोले किसान नेता

किसान मजदूर मोर्चा और एसकेएम (नॉन पॉलिटिकल) ने चंडीगढ़ के किसान भवन में पत्रकार वार्ता कर उक्त फैसले का निर्णय लिया। इस दौरान किसान नेताओं ने जानकारी दी कि किसान आंदोलन 2 के 100 दिन पूरे होने पर हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर, खनोरी बॉर्डर, डबवाली और रतनपुरा में विशाल किसान सम्मेलन किए जाएंगे।

किसान नेता दिलबाग सिंह गिल ने बताया कि सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं और वहीं एक अन्य किसान नेता सुरजीत सिंह फुल ने कहा कि अपने साथी किसानों की रिहाई के लिए आने वाले दिनों में पंजाब-हरियाणा के भाजपा नेताओं के घरों का घेराव किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Chhatisgarh Kawardha Accident : पिकअप वाहन गहरी खाई में पलटा, 18 मजदूरों की मौत

यह भी पढ़ें : Amit Shah Karnal Rally : मोदी जी तीसरी बार भी देश के पीएम बनेंगे : अमित शाह

यह भी पढ़ें : Karnal Amit Shah Rally : दिल्ली में मां-बेटा, हरियाणा में बापू-बेटा, कांग्रेस को तबाह कर रहे : मनोहर लाल