India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi Chandigarh Visit : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे हैं और यहां से उन्होंने हाल ही में लागू किए गए 3 नए क्रिमिनल कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान चंडीगढ़ में पीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी थे।
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में आयोजित कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि संविधान को अपनाए 75 वर्ष पूरे हुए हैं और ऐसे में तीनों नए आपराधिक कानून (Three New Criminal Laws) एक बहुत बड़ी शुरुआत है। उन्होंने कहा, अब तारीख पर तारीख के दिन दूर की बात हो गई है। कार्यक्रम का विषय ‘सुरक्षित समाज, विकसित भारत- दंड से न्याय तक’ है।
नए आपराधिक कानूनों से आतंकवाद के खिलाफ जंग भी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा, इससे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में आने वाली कानूनी बाधाओं से भी छुटकारा मिलेगा। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, नए आपराधिक कानूनों के बाद हमें गुलाम क्रिमिनल सिस्टम से मुक्ति मिल गई है। अब तारीख पर तारीख का काम समाप्त हो गया है।
बता दें कि तीनों नए आपराधिक कानूनों को इसी साल एक जुलाई को देश भर में लागू किया गया था। इनका उद्देश्य भारत की कानूनी प्रणाली को समकालीन समाज की जरूरतों के लिए अधिक पारदर्शी, कुशल व अनुकूल बनाना है। ये ऐतिहासिक सुधार भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव का प्रतीक हैं। इसके अलावा नए कानून साइबर व संगठित अपराध जैसी आधुनिक चुनौतियों से निपटने और विभिन्न अपराधों के पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का जरिया बनेंगे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid 2 Release Date : अभिनेता अजय देवगन ने अपनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sukhbir Singh Badal Firing Case : शिरोमणि अकाली दल के नेता…
हरियाणा में बीजेपी सरकार के मंत्री से लेकर विधायक तक एक्शन मोड में हैं ।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vegetables for Good Health: सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और…
जहाँ एक तरफ किसान कड़ी मेहनत से किसान आंदोलन को हवा देने में लगे हैं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Triple Murder : दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय में…