प्रदेश की बड़ी खबरें

MLA Yogendra Rana : असंध के लोगों को अब जिम के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर दराज, विधायक योगेंद्र राणा ने किया इनडोर जिम का उद्घाटन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Yogendra Rana : असंध विधानसभा से विधायक योगेंद्र राणा ने रविवार को अपने असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव बंब रेहड़ी और पाड़ा में इनडोर जिम का उद्घाटन कर ग्रामवासियों को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक अच्छे जीवन के लिए अच्छा स्वास्थ्य अत्यंत आवश्यक है। ग्रामीण स्तर पर इनडोर जिम होने से ग्रामवासियों को इनका बहुत लाभ मिलेगा और अब उनको जिम के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा।  इस दौरान  सभी ग्राम वासियों द्वारा विधायक का धन्यवाद किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने गांव जानी में विधानसभा चुनाव में दिए गए अपार समर्थन के लिए धन्यवाद भी किया।

MLA Yogendra Rana : असंध की जनता मेरा परिवार

इस दौरान उन्होंने गांवों के सरपंच द्वारा प्रस्तावित गांव के विकास कार्यों को स्वीकार कर उन्हें जल्द करवाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी। इसके अतिरिक्त विधायक  ने कहा कि असंध की जनता मेरा परिवार है। यहां की हर समस्या से भली-भांति परिचित हूं, जिनका डबल इंजन की सरकार तेज रफ्तार से समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि अब असंध हल्के में विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। असंध शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

विधायक योगेंद्र राणा ने जगतगुरू स्वामी ब्रह्मानंद आश्रम के नवीनीकरण कार्यों का किया उद्घाटन

असंध विधायक योगेंद्र राणा ने रविवार को जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद आश्रम के नवीनीकरण कार्यों का  उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा  कि गुरु ब्रह्मानंद जी के ज्ञान एवं शिक्षा से आज हम सभी को लाभ हो रहा है। उनके पवित्र विचारों से हम अपने जीवन में भी शुद्धता ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम गुरु ब्रह्मानंद जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके एक अच्छे नागरिक के रूप में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि  संत एक जाति या धर्म के नहीं होते, वे सर्व समाज के कल्याण के लिए जन्म लेते है।

संतों ने समय-समय पर लोगों को सदमार्ग पर चलना सिखाया

गुरु ब्रह्मानंद व अन्य संतों ने समय-समय पर लोगों को सदमार्ग पर चलना सिखाया है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का जीवन सेवा भावना से ओतप्रोत होना चाहिये। जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिए। बच्चों को अच्छे संस्कार देकर अच्छी शिक्षा देनी चाहिए ताकि देश व समाज का उत्थान हो सके। इस अवसर पर बीडीपीओ प्रशांत कुमार, सरपंच बाम्बरेहडी अजय, राजेश आर्य पाढ़ा ,अमित राणा मण्डल अध्यक्ष बल्ला, सुरेंद्र कश्यप पाढ़ा ,नीलम पाढ़ा ,नरेन्द्र नरवाल मण्डल अध्यक्ष जुड़ला, सरपंच जुण्ड‌ला सतीश कुमार, सुशील शर्मा मण्डल महामंत्री, नरेश पोपड़ा, अमरजीत छाबडा, प्रवीन कुमारी, माया राम दादुपुर सहित ग्रामवासी और अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Phogat Khap Panchayat : किसान आंदोलन को लेकर फोगाट खाप ने की पंचायत, सरकार को दी बड़ी चेतावनी, कहा- खामियाजा भुगतने को तैयार रहे सरकार 

Yamunanagar News : ‘टायर पर फायर’…फ़िल्मी अंदाज़ में पुलिस नाका देख युवक ने भगाई कार, पुलिस ने अवैध असला सहित किया गिरफ्तार 

 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Hooda Targeted Manohar : जो खुद ‘एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर’ बने हो उन्हें ऐसा कहना शोभा नहीं देता, हुड्डा का मनोहर पर पलटवार 

पंडित नेहरू को एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर कहने पर हुड्डा ने मनोहर पर साधा निशाना India…

6 mins ago

Shahabad में पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस लीक.. दहशत का मंज़र देख घबराए लोग..जानें कैसे टला बड़ा हादसा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shahabad : कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के बस स्टैंड के सामने पेट्रोल…

45 mins ago