India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harvinder Kalyan: इस समय हरियाणा में विधानसभा सत्र जारी है। ऐसे में कई बड़े मुद्दे इस बार सत्र के दौरान उठाए गए। इसी बीच हरियाणा की पंद्रहवीं विधानसभा के पहले दिन ‘एक्टिंग या प्रोटेम स्पीकर’ का मामला भी उठा। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सत्र के अंतिम दिन बड़ा आदेश जारी कर दिया। दे इस आदेश के मुताबिक अब हरियाणा विधानसभा में ‘एक्टिंग स्पीकर’ के स्थान पर ‘प्रोटेम स्पीकर’ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा।इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके लिए हरियाणा सरकार के सचिव को आदेश दिए जाएंगे कि भविष्य में राज्यपाल के साथ पत्राचार में ‘एक्टिंग स्पीकर’ के स्थान पर ‘प्रोटेम स्पीकर’ शब्द का ही उपयोग किया जाए।
दरअसल मंगलवार को सदनको संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संविधान के प्रविधान तथा सुस्थापित संसदीय प्रथाओं को ध्यान में रखते हुए उनका विचार है कि अध्यक्ष के पद के कर्तव्यों का पालन करने के प्रयोजन के लिए संविधान के अनुच्छेद 180 के खंड (1) व अनुच्छेद 188 के उपबंध के अधीन राज्यपाल द्वारा नियुक्त विधानसभा के सदस्य ‘स्पीकर प्रोटेम’ शब्द प्रयोग किया जाना उचित है।
एक खबर यह भी आ रही है कि हरियाणा सरकार ने विधायक राम कुमार कश्यप को विधानसभा सदन के लिए मुख्य सचेतक नियुक्त किया है। इसके अलावा मुख्य सचिव की राजनीतिक और संसदीय कार्य मामले विभाग की मंगलवार को इस आशय का परिपत्र जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्य सचेतक को एक निजी सचिव, एक सहायक, दो चालक और दो सेवादार मिलेंगे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh Fire Accident: मध्य प्रदेश के देवास जिले में शनिवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), OP Chautala's Memories : पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे चौधरी…
कहने को ओम प्रकाश चौटाला अब हमारे बीच नहीं रहे हैं लेकिन उनकी यादें आज…
वर्ष-2024 में 841 नशा तस्करों के विरुद्ध दर्ज किए गए मुकद्दमे India News Haryana (इंडिया…
गोहाना के छिछड़ाना गांव में बिजली कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो अब…
सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कि, जाएंगे अंतिम दर्शन हरियाणा के पूर्व…