होम / Important News : अब विधवा-तलाकशुदा बेटियों को भी मिलेगा राज्य सम्मान पेंशन का लाभ

Important News : अब विधवा-तलाकशुदा बेटियों को भी मिलेगा राज्य सम्मान पेंशन का लाभ

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 5, 2024
  • सरकार ने पाॅलिसी में किया संशोधन, मुख्य सचिव ने जारी किया पत्र

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Important News : हरियाणा सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी धर्मपत्नियों की मृत्यु के बाद उनकी बेरोज़गार विधवा/तलाकशुदा बेटियों ( बशर्ते उनकी आय के अन्य स्त्रोत न हो) को भी राज्य सम्मान पेंशन का लाभ दिया जाएगा।

Important News : इनको मिलेगा लाभ

इसमें अब सरकार ने 12 जून 2009 को जारी पूर्व के दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए राज्य सम्मान पेंशन पाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी धर्मपत्नियों की मृत्यु के बाद उनकी बेरोजगार अविवाहित/विधवा/तलाकशुदा बेटियों ( बशर्ते उनकी आय के अन्य स्त्रोत न हो) तथा दिव्यांग अविवाहित बेरोजगार पुत्र जिनकी दिव्यांगता 75 प्रतिशत है, उन्हें भी पेंशन का लाभ दिया जाएगा।

एक से अधिक पात्र बच्चे पेंशन के हकदार हैं तो….

यदि एक से अधिक पात्र बच्चे पेंशन के हकदार हैं तो उन्हें पेंशन में समअनुपातन हिस्सा मिलेगा। हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का परिपत्र सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उप मंडल अधिकारियों( उपमंडल अधिकारी नागरिक) को प्रेषित किया है।

Justice H.S. Bhalla : जानिए कब होंगे हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव, न्यायमूर्ति एच.एस. भल्ला ने दी जानकारी

MP Kiran Chaudhary ने सुनी जन समस्याएं, कहा क्षेत्र में बिजली, पानी व डीएपी की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT