नूँह/कासिम खान
मेवात जिले में वेैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन अब सेलीब्रिटीज की मदद ले रहे है.जिसमें वैक्सीनेशन कैंप आयोजित से लेकर मेगा ड्राइव चला रहे हैं अनपढ़ता और अज्ञानता के साथ-साथ कई प्रकार की अफवाओं के कारण वैक्सीनेसन में उतनी रफतार नहीं आई है जितनी हालत के हिसाब से होनी चाहिए
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेसन कि रफ्तार बढ़ाने के लिए कैंप आयोजित कर रहा है.और साथ ही साथ मेगा ड्राइव भी चला रहा है. लेकिन उसके बावजूद भी मेवात जिला हरियाणा के उन जिलों में से है जहां कोरोना टीकाकरण की रफतार सबसे कम है. जिला उपयुक्त शक्ति सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठकर जिले में टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सेलिब्रिटीज को आगे लाने में आखिरी निर्णय ले चुके है.
जिला प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग ने खेल और संगीत के क्षेत्र के अलावा सेवानिवृत अधिकारी के नामों पर सहमति बनाई है.बता दें कि इंडियन आइडल देश के जाने –माने सिंगर सलमान अली, शोयब अली, के अलावा आईपीएल में प्रदर्शन करने वाले शिकरावा गांव के शहबाज के अलावा सेवानिवृत आईएएस टीसी गुप्ता सहित जिले के तमाम ऐसे लोगो को शामिल किया गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में देश और प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है.आपको बता दें की कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है इसलिए उससे पहले-पहले ज्यादा से ज्यादा लोंगो को टीकाकरण लगाया जाए क्योंकि जान है तो जहान है.