होम / Nuh Clash News : नूंह में फिर हंगामा, कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव, कई घायल

Nuh Clash News : नूंह में फिर हंगामा, कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर पथराव, कई घायल

• LAST UPDATED : November 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Nuh Clash News, चंडीगढ़ : प्रदेश के जिला नूंह में एक बार फिर हिंसा देखने को मिली है। यहां कुआं पूजन के लिए जा रही कुछ महिलाओं पर मदरसे के कुछ बच्चों ने पथराव कर दिया जिसमें कई महिलाएं घायल हो गईं। इस घटना के बाद दो समुदायों के लोग इकट्ठा हो गए। फिलहाल मामले को लेकर नूंह जिला एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार नूंह के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले राम अवतार नाम के यहां पुत्र होने पर कुआं पूजन के कार्यक्रम के दौरान महिलाएं बाजे-गाजे के साथ नजदीक के शिव मंदिर में जा रही थी। इस दौरान जब बाजे-गाजे के साथ चल रही महिलाएं और बच्चे मस्जिद के सामने से निकलने लगे तो मदरसे के कई बच्चों ने उन पर पथराव कर दिया। इस कारण यहां काफी स्थिति बिगड़ने लगी। तुरंत घायल महिलाओं को अस्पताल में दाखिल कराया गया।

आगे से ऐसी घटना न होने का मौलाना मुफती ने दिया आश्वासन

सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक नूंह नरेंद्र बिजारणियां भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. इसके बाद एसपी ने मस्जिद के मौलाना मुफ्ती मोहम्मद जाहिद से मामले की जानकारी ली। मौलाना ने इस मामले में बच्चों की गलती मानते हुए आगे से ऐसी घटना न होने का आश्वासन दिया। एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने दोनों समुदायों से बात कर मामले को शांत करवाया।

यह भी पढ़ें : CM Attacks Congress : कांग्रेस के कुशासन और भ्रष्टाचार का अंत तय है: सीएम मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : Stubble Burning : प्रदेश के 3 जिलों में पराली जलाने के 50% से ज्यादा मामले, फतेहाबाद सबसे आगे

Tags: