होम / Nuh Corona Update: बीते 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले आए सामने

Nuh Corona Update: बीते 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले आए सामने

• LAST UPDATED : April 21, 2021

नूंह/कासिम खान

नूंह जिले में पिछले 24 घंटे में मंगलवार को कोरोना के 62 नए मामले सामने आए हैं.जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता कई गुना बढ़ गई है, हालांकि इस बीच 15 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं, जोकि जिले के लोगों के लिए राहत की बात है।

जिले में कहां कितने मामले आए सामने

बीते सोमवार को जिले में 23 नए संक्रमित मामले मिले थे, मंगलवार को 62 नए मामलों में मांडीखेड़ा 5, फिरोजपुर झिरका और नूंह 9-9, तावडू,  पुन्हाना और नलहड मेडिकल कॉलेज -5-5, उजीना और मोहम्मदपुर अहीर 3-3, सालाहेड़ी 2 के अलावा नगीना, कोटा, सूंध, बैंसी, बघोला, रावली, पिनगवां, बिसरू, फतेहपुर, हसनुपर, किरंज, राहुका, जलालपुर, भाकडौजी, रूपाहेड़ी व डोंडल में एक -एक संक्रमित मरीज मिले हैं।

नूंह डिप्टी सिविल सर्जन अरविंद कुमार ने बताया कि अब जिले में कोरोना के 175 एक्टिव मरीज हैं, जिले में एक्टिव संक्रमित की यह संख्या पहली बार यहां तक पहुंची है, जिले में अभी 3534 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

अभी भी जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर दिन लगभग 800 मरीजों की जांच की जा रही है, स्वास्थ्य विभाग से यह सैंपल आरटीपीसीआर एवं रेपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए जा रहे हैं।

विभाग के अभी भी लोगों को कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना और 2 गज की दूरी बना कर रखने के सख्त निर्देश दिए गए है।

जिले में अब तक कोरोना के 1937 मामले सामने आए हैं, जिनमें अब तक 1731 मरीज ठीक भी हो गए हैं। वहीं कोरोना से जिले में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जिले में अब तक 57 हजार 138 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है।

जिनमें से 54हजार781 लोगों का निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है, शेष 23सौ57 लोग अंडर सर्विलांस हैं, अब तक 2 लाख 25हजार 872 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 2लाख19हजार794 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox