होम / Nuh Violence: विधायक मामन खान की अपील को कोर्ट ने किया खारिज, SIT करेंगी मामले की जांच

Nuh Violence: विधायक मामन खान की अपील को कोर्ट ने किया खारिज, SIT करेंगी मामले की जांच

• LAST UPDATED : September 14, 2023

India News ( इंडिया न्यूज), Nuh Violence: हरियाणा के फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की याचिका पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई। कांग्रेस विधायक मामन खान को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से नही मिली कोई राहत। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि मामन खान को गिरफ्तारी से बचना है तो अग्रिम जमानत के लिए जाए निचली अदालत, नूह हिंसा मामले की जांच एसआईटी कर रही है अगर कोई पुछताछ मामन खान से करना चाहती है तो वह कर सकती है। इसमे कोई रोक नही होंगी। वहीं मामन खान की ओर से प्रोटेक्शन को लेकर की गई अपील को कोर्ट ने किया खारिज।

मामन खान का कहना- नूहं में मौजूद नही 

सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार की तरफ से पेश हुए वकील एडिशनल एडवोकेट जनरल दीपक सभरवाल ने कहा कि नुह हिंसा में जो आरोपी पकड़े गए है उन्होंने जांच के दौरान पुलिस के सामने मामन खान का नाम लिया है। याचिका में मामन खान ने जो कहा है कि वह 26 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक नूहं में मौजूद नही था, वह सरासर झूठ है। क्योंकि हमारे पास जो सबूत है जैसे टावर लोकेशन व्हाट्स एप्प चैट उससे साफ पता चलता है कि वह नूहं के आसपास ही मौजूद थे।

एसआईटी करेंगी जांच

खासतौर पर नूहं में जहां घटना हुई उससे डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर थे। यह साफ तौर पर मामन खान के सुरक्षाकर्मियों का भी कहना है। नूह हिंसा मामले की पूरी जांच नूहं एसपी की अध्यक्षता में बनाई गई एसआईटी द्वारा की जा रही है। और अब इस एसआईटी की वीकली रिपोर्ट की जांच साउथ रेंज के रेवाड़ी के आईजी भी करेगे। वही, मामले की सुनवाई अब कोर्ट की तरफ से 19 अक्टूबर के लिये तय की गई है, जिसमे हरियाणा सरकार को बताना होगा कि नूह हिंसा की जांच वरिष्ठ अधिकारियो की देख रेख में हो रही है या नही।

दो बार भेजा नोटिस

आपको बता दें नूंह हिंसा मामले में पुलिस की तरफ़ से जाँच में शामिल होने के लिये हरियाणा के फ़िरोज़पुर झिरका से विधायक मामन को दो बार नोटिस भेजा जा चुका है लेकिन वो जाँच में शामिल नहीं हुये मामन खान ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का रूख कर याचिका दायर कर यह भी मांग की कि नूंह में हिंसा की घटनाओं से संबंधित मामले, जिसमें उन्हें पुलिस द्वारा नोटिस दिया गया था, एसआईटी को स्थानांतरित कर दिए जाएं, अपनी याचिका में, मामन खान ने अनुरोध किया कि हरियाणा पुलिस को निर्देश दिया जाए कि वह जांच लंबित रहने के दौरान याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करें, लेकिन हाईकोर्ट ने मामन खान को कोई राहत नहीं दी है।

Also Read:

यह भी पढ़ें : Haryana Mukhyamantri Awas Yojana : चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, गरीबों को मिलेंगे सबसे सस्ते फ्लैट-प्लॉट

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Gunfight : 5 जवान हुए शहीद, सेना का डॉग भी मारा गया

यह भी पढ़ें : Encounter in Jammu-Kashmir : हरियाणा का लाल जम्मू कश्मीर में शहीद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT