होम / Nuh Violence Situation Update : 4 जिलों में 5 अगस्त तक रहेगा इंटरनेट बंद

Nuh Violence Situation Update : 4 जिलों में 5 अगस्त तक रहेगा इंटरनेट बंद

• LAST UPDATED : August 3, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence Situation Update, चंडीगढ़ : नूंह में हुई हिंसा के बाद राज्य के 4 जिलों में हालात काफी तनावपूर्ण देखे जा रहे हैं। धीरे-धीरे इस हिंसा की चिंगारी प्रदेश के अन्य जिलों में भी नजर आनी शुरू हो गई है। नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटोदी में फिलहाल 5 अगस्त तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इन चारों जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात हैं। नूंह में बुधवार देर रात तावडू इलाके में कुछ लोगों ने दो धार्मिक स्थलों पर आगजनी की।

हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत

ज्ञात रहे कि हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें 2 होमगार्ड भी शामिल हैं। इतना ही नहीं एक गुरुग्राम और एक की मौत अन्य जगह पर हुई। कुल 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। प्रशासन हिंसा में संपत्ति के नुकसान का आंकलन कर रहा है।

पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां की हुई हैं तैनात

नूंह, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ में धारा 144 लागू है। इंटरनेट 4 जिलों में बंद है। मंगलवार देर रात भी गुरुग्राम और पलवल में कई जगह आगजनी हुई। इसके अलावा रेवाड़ी के धवाना में एक समुदाय की झोपड़ियां जला दी गईं। बावल में भी उपद्रवियों द्वारा कई जगह तोड़फोड़ एवं मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। इसी कारण कई इलाकों में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियाें को तैनात किया गया है।

44 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई

वहीं सीएम ने बताया कि अभी तक हिंसा से जुड़ी 44 FIR दर्ज हुई हैं। 70 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया गया है। दिल्ली और राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट है। ऐहतियातन यहां की 4 तहसीलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। रैपिड एक्शन फोर्स को नूंह में जगह-जगह तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें : Nuh Violence Update : अभी तक 90 लोगों को लिया गया हिरासत में

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox