इंडिया न्यूज, Haryana News: भारत एक प्राचीन देश है और वहीं सनातन धर्म इस देश का सबसे पुराना और पहला धर्म है। सनातन धर्म में सभी देवी-देवता पूजनीय हैं और इस कलियुग में कलियुग के देवता खाटू श्याम जी हैं जिनके बारे में कहा जाता है ‘हारे का सहारा….बाबा श्याम हमारा’। अनेक संगीतकारों द्वारा बाबा श्याम के भजन गाए जाते हैं जिनको सुनकर श्याम प्रेमी काफी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। ऐसा ही एक भाव अम्बाला शहर की बेटी ‘बेबी हनी’ जो अपनी मीठी आवाज के लिए हर जगह जानी जाती है और जागरण-कीर्तन द्वारा परमात्मा को रिझाती हैं। हाल ही में बेबी हनी ने एक बार फिर अपनी मधुर वाणी से बाबा श्याम का भजन ‘ओ सांवरे तेरा हो जाए दीदार’ रिलीज किया है जिसे यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी अंबाला की बेटी बेबी हनी ने गौरी पुत्र गणेश, मेरे मोहन चले आओ, रंग डारो ना श्याम जैसे सुपरहिट भजनों द्वारा खूब ख्याति प्राप्त की। इस अवसर पर भजन गायिका बेबी हनी ने अपनी टीम के विशेष सहयोगी भरत उमेश, विशाल, खुराना स्टूडियो एवं हैप्पी प्रोडक्शन को बधाई देकर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। समाज के अनेक गणमान्य लोगों द्वारा बेबी हन्नी को भजन के रिलीप पर बधाइयां दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: आईफा अवॉर्ड 2022 इवेंट के लिए सितारे लगाएंगे मनोरंजन का तड़का