होम / OP Chautala: अधिकारियों में चौटाला का था अलग ही खौफ, डर से तकिये के नीचे रखकर सोते थे डायरी, कुछ इस तरह चलाते थे सिस्टम

OP Chautala: अधिकारियों में चौटाला का था अलग ही खौफ, डर से तकिये के नीचे रखकर सोते थे डायरी, कुछ इस तरह चलाते थे सिस्टम

• LAST UPDATED : December 21, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), OP Chautala: कहने को ओम प्रकाश चौटाला अब हमारे बीच नहीं रहे हैं लेकिन उनकी यादें आज भी हैं। वहीँ उनके अधिकारीयों के बीच उनके द्वारा सिखाये गए नयमों को आज भी अपने अंदर ज़िंदा रखे हुए हैं। आपको बता दें ओम प्रकाश चौटाला का मुख्यमंत्री पद का सफर काफी दिलचस्प और यादगार है। बताया जा रहा है कि जब ओमप्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री थे तो उन्हें विपक्ष के एक नेता ने कटाक्ष करते हुए कह दिया कि आपके ज्यादातर अधिकारी रात के समय पार्टियों में जाते हैं और शराब के नशे में होते हैं। बस इसी बात के बाद ओम प्रकाश चौटाला एक्शन मोड में आ गए और अपने अधिकारियों को कुछ ही घंटों में लाइन पर ले आए।

  • अधिकारीयों को सिखाया अनुशासन
  • तकिये के नीचे रखते थे डायरी

Drug Nexus तोड़ती हरियाणा पुलिस, वर्ष-2024 में जानिए इतने नशा तस्करों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

अधिकारीयों को सिखाया अनुशासन

जब विपक्ष के नेता ने ओम प्रकाश चौटाला से कहा कि ऐसे में प्रदेश की कानून-व्यवस्था भगवान भरोसे है। ओम प्रकाश चौटाला को विपक्ष के नेता की यह बात भाई नहीं । उन्होंने अगले ही दिन सब अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि वो किसी भी समय फोन कर किसी प्रोजेक्ट या घटनाक्रम पर अपडेट ले सकते हैं। बस इसी डर से एक एक अधिकारी दिन रात मेहनत करता था। वहीँ अधिकारी भी अपने नेता के प्रति काफी वफादार थे।

Om Prakash Chautala Funeral Live : अंतिम दर्शनों को लेकर उमड़ी भीड़, कई हस्तियों का पहुंचना शुरू

तकिये के नीचे रखते थे डायरी

इसके बाद ओम प्रकाश चौटाला कहीं भी हों, रोजाना रात को जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को फोन कर अपडेट लेना शुरू कर देते थे । इसके चलते अधिकारी रात को सोते समय अपने तकिए के नीचे डायरी रखकर सोते थे। उन्हें यह डर रहता था कि सीएम किसी भी समय सीधे फोन कर किसी भी घटना या परियोजना का अपडेट ले सकते हैं।

Om Prakash Chautala: ओम प्रकाश चौटाला का आज अंतिम संस्कार, हरियाणा के सभी सरकारी स्कूल और कार्यालय रहेंगे बंद