होम / Old Age Pension के लिए धक्के खा रहे हरियाणा के बुजुर्ग

Old Age Pension के लिए धक्के खा रहे हरियाणा के बुजुर्ग

• LAST UPDATED : February 3, 2022

Old Age Pension

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Old Age Pension हरियाणा में बुजुर्ग सम्मान भत्ता योजना को ठीक के सिरे नही चढ़ाया जा रहा। पेंशन का पता ही नहीं चलता कब आएगी। हरियाणा में बुजुर्ग सम्मान भत्ता (बुढ़ापा पेंशन) लेने वाले बुजुर्गों को दिसंबर का भत्ता फरवरी के 2 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिला। लोग बैंको में कई बार जा चुके हैं लेकिन उन्हें वहां से एक ही जवाब मिलता है कि अभी आई ही नहीं। जिस कारणे बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं पेंशन कार्यलय में भी लोगों की भीड़ लग रही है।

हरियाणा में 30.23 लाख को मिलता है भत्ता (Old Age Pension)

कुल मिलाकर बात की जाए तो हरियाणा के 30.23 लाख लोगों को सम्मान भत्ता मिलता है। 4 माह से पेंशन का समय 10 दिन बढ़ाया गया था। जो पेंशन 6 महीने पहले माह की 15 से 18 तारीख के आसपास आ जाती थी, वह 28-30 के बीच और दो माह से माह की 2 तारीख को आती थी वहीं अब स्थिति समझ से परे है।

ये बोले अधिकारी (Old Age Pension)

जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड, करनाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खाते में सम्मान पेंशन व अन्य लाभों को डालने का कार्य विभाग की चंडीगढ़ शाखा करती है। पेंशन डालनी शुरू कर दी गई है। बैंकों के हिसाब से पेंशन डलती है। कल तक यानि शुक्रवार तक सभी बैंकों में आ जाएगी।

Also Read: Punjab and Haryana High Court ने हरियाणा सरकार को किया तलब

Also Read: Corona Virus Update Today 24 घंटों में 1008 मरीज जिंदगी की जग हारे, कुल केस 1,72,433 आए

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT