इंडिया न्यूज, अंबाला।
Old Bomb Shells जिला अंबाला के गांव मंगलोर (Mangalore) के साथ लगती बेगना नदी के किनारे एक जंगल में कल शाम को 232 पुराने बम शैल का जखीरा मिला, जिस कारण हड़कंप मच गया। वहीं जैसे ही इस बारे में पुलिस को सूचना मिली तो थाना प्रभारी शहजादपुर राजेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों व बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हरकिरत जोकि वन विभाग के रखवाले हैं, ने जंगल में पड़े प्लास्टिक के कट्टों से मोटे-मोटे लोहे के पुराने टुकड़े देखे, जिसकी सूचना उसने अपने अधिकारियों को दी। बम होने का संदेह होने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया।
बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंची और जांच की तो प्रथमदृष्टया यह पुराने जंग लगे बम शैल मालूम हुए हैं। जब इन बम शैल की गिनती की गई तो 232 काउंट की गई।
Also Read: Corona News Update Today देश में घटते केस सुखद आसार, एक्टिव केस मात्र 1,21,888