होम / सामान्य अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग तोड़ने के आदेश, 7 एकड़ में बनेगा नया अस्पताल

सामान्य अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग तोड़ने के आदेश, 7 एकड़ में बनेगा नया अस्पताल

BY: • LAST UPDATED : March 17, 2021

गुरुग्राम/देवेंद्र कौशिक

गुरुग्राम के सामान्य अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, तो वहीं अस्पताल का निर्माण कार्य जून के माहीने में शुरू होने की संभावना जताई जा रही है,जो कि 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

बता दें सिविल लाइन स्थित सामान्य अस्पताल जिसकी इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल को सेक्टर 10 में शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन शहर की बढ़ती आबादी के बीच लगातार नए अस्पताल की मांग उठ रही है, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री और सीएम मनोहर लाल ने अस्पताल निर्माण के आदेश दे चुके हैं, तो अब धरातल पर भी काम शुरू हो गया है स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पीडब्ल्यूडी को अस्पताल की पुरानी इमारत को तोड़ने के आदेश दिए हैं, तो वहीं जून के महीने तक अस्पताल के निर्माण कार्य भी शुरू होने की पूरी पूरी संभावना है।

गुरुग्राम में सिविल लाइन स्थित सामान्य अस्पताल की कुल जमीन 5 एकड़ है, लेकिन अस्पताल 300 में 500 बेड का बनाए जाने हैं, जिसके लिए अब सरकारी स्कूल की तरफ से 2 एकड़ जमीन भी स्वास्थ्य विभाग को दी गई है, जो उच्च शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को इस जमीन की एनओसी भी दे दी है, यही नहीं अस्पताल में तमाम अत्याधुनिक उपकरणों से सुविधाएं मिलेंगी तो वहीं, बेहतर इलाज के लिए तमाम इंतजाम आज भी योजनाबद्ध तरीके से किए जाएंगे 7 एकड़ में बनने वाले इस अस्पताल में पार्किंग बेसमेंट में रखी जाएगी, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रपोजल सरकार को सौंप दिया था, इसी कड़ी में अब अस्पताल का निर्माण कार्य जून महीने तक शुरू होगा तो 2022 तक बनकर ये अस्पताल तैयार हो जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT