-
दोपहर 2 बजे तक किए जाएंगे अंतिम दर्शन,
-
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला काे राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Funeral Live : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक चौधरी देवीलाल के पुत्र ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार आज दोपहर को सिरसा के गांव तेजा खेड़ा स्थित उनके फार्म हाउस में किया जाएगा। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। दोपहर में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। वहीं बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी 2 बजे तेजा खेड़ा फार्म पर पहुंचेंगे।
12:55 PM, 21-DEC-2024 : श्रद्धांजलि सभा में गायत्री मंत्र चल रहा
पूर्व सीएम चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्थकों की लाइन लगी हुई है। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में गायत्री मंत्र चलाया जा रहा है।
12:15 PM, 21-DEC-2024 : राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा पहुंचे तेजाखेड़ा फार्म हाउस
वहीं सिरसा के तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय भी शर्मा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि ओम प्रकाश चौटाला एक किताब हैं। हमारे जैसे युवा नेताओं को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। ओमप्रकाश चौटाला ने कभी हार नहीं मानी इसलिए हरियाणा के दिलों पर छाए रहे।
12:00 PM, 21-DEC-2024 : पार्थिव देह के अंतिम दर्शन करते लोग
तिरंगे में लपेटा पार्थिव शरीर, हरी पगड़ी और चश्मा पहनाया, अंतिम दर्शनों को लेकर पहुंचीं कई हस्तियां।
11:10 AM, 21-DEC-2024 : कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने चौटाला के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी
10:40 AM, 21-DEC-2024 : ओपी चौटाला की पार्थिव देह को हरी पगड़ी और चश्मा पहनाया
ओमप्रकाश का पार्थिव शरीरी सुबह 8 बजे दर्शनों के लिए रखा गया और इस दौरान हरी पगड़ी और चश्मा पहनाया गया।
9:28 AM, 21-DEC-2024 : दोपहर 3 बजे होगा तेजा खेड़ा में अंतिम संस्कार