होम / Rohtak: जेल से रिहा होते ही ओम प्रकाश चौटाला करेंगे आंदोलन स्थल का दौरा

Rohtak: जेल से रिहा होते ही ओम प्रकाश चौटाला करेंगे आंदोलन स्थल का दौरा

• LAST UPDATED : June 25, 2021

रोहतक: जेल से निकलने के बाद ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पहली बैठक. इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला ने कहा कि रिहाई होते ही ओम प्रकाश चौटाला टिकरी और सिंधु बॉडर पर किसानों से मिलने जाएंगे. ओपी चौटाला आंदोलन को तेज करसरकार को मजबूर करेंगे. पंजाब में अकाली दल-बसपा में गठबंधन को अभय ने बेमेल बताया. मायावती बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है. अभय ने कहा हम सुखबीर बादल से मिलकर बात करेंगे, मायावती के साथ हमारा पुराना अनुभव है.

बीजेपी-जेजेपी के गठंबधन सरकार को अभय चौटाला फेल बताते हुए कहा कि मौजूदा प्रदेश  सरकार लुटेरों का गिरोह है,भ्रष्टाचार के मामले में अब तक के सारे मुख्मंत्रियों को पीछे छोड़ दिया है.पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर और 6 महीने की ऊर्जा दे दी है.शरद पवार द्वारा थर्ड फ्रंट बनाने के प्रयास की अभय चौटाला ने तारीफ़ की साथ ही केंद्र सरकार पर पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रहे बढ़ोतरी पर निशाना भी साधा.

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT