होम / Omicron Danger : ओमिक्रोन का खतरा बढ़ा, अंबाला में 70 एनआरआई सहित 262 होम क्वारंटाइन

Omicron Danger : ओमिक्रोन का खतरा बढ़ा, अंबाला में 70 एनआरआई सहित 262 होम क्वारंटाइन

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 5, 2021

इंडिया न्यूज, अंबाला :

Omicron Danger : कोरोना महामारी के नये वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने खास सावधानी बरतना के प्रयास शुरू कर दिए हैं।(Omicron Danger) ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए 29 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच विदेश से अंबाला पहुंचे 70 अप्रवासी भारतीय नागरिक (एनआरआई) सहित 262 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन कर दिया है।

Read More Teacher Made 101 Children Imitators : टीचर के लालच ने ही 101 बच्चों को बना दिया नकलची

इन सभी को शहर, छावनी, नग्गल, बराड़ा और नारायणगढ़ क्षेत्र में क्वारंटाइन किया गया है। क्वारंटाइन करने के बाद लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम मानीटरिंग कर रही है। साथ ही सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार सोमवार के बाद से इन सभी के भारत पहुंचने की अवधि एक सप्ताह हो जाएगी और दोबारा कोरोना की जांच होगी, जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी कुल मिलाकर 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहना होगा।

Read More : Human Trafficking : बांग्लादेश से तस्करी के लाई गयी 2 युवतियां, केस दर्ज

केंद्र सरकार ने 12 देशों की लिस्ट तैयार की Omicron Danger

केंद्र सरकार ने 12 देशों की लिस्ट तैयार की है, जहां कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा अधिक है। इनमें यूके समेत यूरोप के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिगापुर, हांगकांग और इजराइल को शामिल किया हैं।

Read More Female Sexual Abuse : योन शोषण व कुकर्म के मामले में फंसा पुलिसकर्मी

गाइड लाइन का पालन जरूरी Omicron Danger

गाइड लाइन के अनुसार साउथ अफ्रीका, चीन, न्यूजीलैंड और हांगकांग से आने वाले यात्रियों को सबसे पहले अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। इसके बाद यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच भी होगी। जांच का रिजल्ट आने के बाद भी सात दिन क्वारंटाइन रहना होगा और उसके फिर एक बार जांच करानी होगी। फिर जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो फिर 7 दिन होम क्वारंटाइन रहना होगा।

Read Also Most Wanted 25000 Prize Criminal Arrested : मोस्ट वांटेड 25 हजार इनामी बदमाश को फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने किया गिरफ्तार

यात्रियों के मोबाईल नंबर से संपर्क साध रहा स्वास्थ्य विभाग Omicron Danger

विदेशों से हवाई यात्रा के माध्यम से भारत आने वाले यात्रियों की जानकारी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अथारिटी के संपर्क में हैं। अगर कोई अंबाला का यात्री होता है तो उसके घर पहुंचने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क करती है। इसमें हवाई अड्डा अथारिटी की तरफ से यात्रियों के दिए गए मोबाइल नंबर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी संपर्क साध रहे हैं।

Read also : Human Trafficking : मानव तस्करी के आरोप में एक रोहिंग्या गिरफ्तार, राष्ट्र विरोधी ताकतों से संबंध का शक

Connect With Us:-  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT