इंडिया न्यूज, पानीपत।
Omicron In Haryana देशभर में कोरोना का नया वेरिएंट फैलता जा रहा है जिसकी दस्तक अब हरियाणा में भी हो गई है। करनाल में नए वेरिएंट के बाद पानीपत में भी इसके दो केस सामने आ गए हैं। जानकारी के अनुसार यूके से लौटी मॉडल टाउन निवासी छात्रा और उसके पिता ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं। वहीं करनाल में भी एक केस पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। यूके से लौटी माडल टाउन निवासी एक छात्रा और उसके पिता दोनों ही ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों का बुधवार को आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, जो निगेटिव है।
पानीपत के सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादियान ने बताया कि 15 दिसंबर को छात्रा यूके से लौटी थी। एयरपोर्ट पर हुए टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव मिली थी। अगले दिन उसके पिता की हालत बिगड़ी तो आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए स्वाब सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव रही। यहां दोनों का दूसरा आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया, उसकी रिपोर्ट निगेटिव है। सिविल सर्जन के से मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्री 16 दिसंबर से ही बिशनस्वरूप कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
पिता-पुत्री को कोरोना रोधी दोनों डोज लग चुकी थी। इसके बावजूद कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए। सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीन रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करती है। दोनों डोज लगी इसलिए पिता-पुत्री जल्द रिकवर हो गए।