मुंबई से सेक्टर 20 हुडा में अपने दिश्तेदार के पास आए थे, 7 दिन आइसोलेट रहने के बाद जांच करवाकर वापस लौट गए
इंडिया न्यूज, सिरसा।
Omicron in Sirsa प्रदेश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। सिरसा में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। सिरसा में दो लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। उक्त दोनों शख्स मुंबई से सिरसा के हुडा सेक्टर में रहने वाले अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे। वापस जाने से पहले इन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद 7 दिन ये आइसोलेट रहे। इसके बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट की जांच के लिए इनके सैंपल भेजे गए थे। शनिवार को इनकी रिपोर्ट ओमिक्रॉन वेरिएंट पॉजिटिव आई है।
पिछले सात दिनों में जिले के अंदर 65 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से तीन लोग उपचाराधीन हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. बुधराम का कहना है कि ओमिक्रॉन कोविड-19 की तरह का वायरस है, लेकिन यह बहुत तेजी से फैलता है। यह ज्यादा घातक तो नहीं,लेकिन तेजी से फैलने के कारण बहुत ही कम समय में ज्याद से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो जाते हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि देश में ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर भी शुरू हो चुकी है और कोविड-19 के इस नए वैरिएंट के कारण दूसरी लहर की बजाए में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है।