Omicron latest today Update in India
इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़:
ओमिक्रोन अब तक दुनिया के काफी देशो में फैल चूका है और ओमिक्रोन ने अपनी तेज रफ़्तार पकड़ ली हैं। बता दें भारत में लगभग इसके केस 300 पर तक गए है। ओमीक्रॉन के रोजाना नए केस आ ही रहे हैं। भारत में यह अब तक 16 राज्यों में पहुंच चूका हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में इसके केस ज़्यदा पाए गए हैं, बता दे महाराष्ट्र में इसके 65 और दिल्ली में 64 मरीज मिले हैं। तेलंगाना में अभी 24 केस हैं, बल्कि राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19, केरल में 15 और गुजरात में 14 मरीज हैं ।
केंद्र सरकार ने इस बीच उन राज्यों को वैक्सीनेशन बढ़ाने की सलाह दी है जहां विधानसभा चुनाव होने हैं। गौरतलब है कि 2022 के शुरुआती महीनों में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों मेें चुनाव होने हैं। इसी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय चुनाव वाले राज्यों को टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा केंद्र ने क्रिसमस व नववर्ष पर भीड़ जमा न होने देने के लिए भी राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों को आगाह किया है। कोरोना व ओमिक्रोन से लड़ने में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारी और टीकाकरण की प्रगति की वर्चुअल समीक्षा करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को किसी तरह की ढील न देने की सलाह दी है।
स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को कहीं भी भीड़ जमा होने से रोकने और नाइट कर्फ्यू लागू करने के लिए सख्त नियम लागू करने की हिदायत दी है। इसके अलावा उन्होंने नए वैरिएंट के केस बढ़ने पर तत्काल कंटेनमेंट या बफर जोन अधिसूचित करने की भी राजेश भूषण ने सलाह दी गई है। चुनावी राज्यों के अलावा अन्य राज्यों को भी टीकाकरण में और तेजी लाने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन 100 फीसदी कवरेज सुनिश्चित की जाए। राज्यों से कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर टेस्ट करने की भी सलाह दी गई।
ओमिक्रॉन के प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कल देर शाम समीक्षा बैठक की। बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रबंधन में शामिल सभी अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में पीएम ने अधिकारियों को ओमिक्रॉन से निपटने के लिए राज्य् सरकारों के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारियों ने बैठक में ओमिक्रॉन के नए मामलों, इस वैरिएंट के लक्षण व अत्यधिक संक्रामक होने के बारे में पीएम को अवगत करवाया। बता दें कि पीएम की हाल ही में यह दूसरी बैठक थी। इससे पहले उन्होंने 28 नवंबर को इस तरह की बैठक की थी।
आईआईटी कानपुर के पद्मश्री प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा है कि ओमिक्रॉन से बचाव की तैयारी हमें खुद ही करनी होगी। उन्होंने कहा कि अब तक सामने आए डाटा के अनुसार यह कहा जा सकता है कि जिन लोगों की इम्युनिटी पावर मजबूत रही है उन पर इस वैरिएंट का असर कम देखने को मिला है।
वहीं जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर रही है वे इसके प्रभाव में ज्यादा आए हैं। मणीन्द्र के मुताबिक बचाव का केवल यही तरीका है कि लोग भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क लगा कर रखें। उन्होंने कहा, जिहोंने अब तक वैक्सीन की खुराक नहीं ली है वे जल्द वैक्सीन ले लें।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Municipal Elections : हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Holidays Calendar Release : हरियाणा सरकार ने साल 2025 के…
निवेशक और खरीदारों के लिए यह समय हो सकता है महत्वपूर्ण India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Beer Canter Seize : महेंद्रगढ़ में आज सीआईए पुलिस ने अवैध…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Taunts MSP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…
27 और 28 दिसंबर को कुछ जिलों में ओले गिरने और बूंदाबांदी के आसार India…