होम / Omicron Update Today 17 राज्यों में वेरिएंट के 325 केस आ चुके

Omicron Update Today 17 राज्यों में वेरिएंट के 325 केस आ चुके

• LAST UPDATED : December 23, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Omicron Update Today देशभर में 2 दिसंबर को कोरोना का नया वेरिएंट दस्तक दे चुका है और अब हर रोज कोरोना के नए वेरिएंट के केस बढ़ते जा रहे हैं, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। देश में सबसे अधिक केस महाराष्ट्र और उसके बाद दिल्ली में देखे जा रहे हैं, अगर केस ऐसे ही बढ़ते गए तो हालात काफी चिंतनीय हो सकते हैं। अभी तक की बात की जाए तो देश के 17 राज्यों में वैरिएंट के 325 केस आ चुके हैं वहीं बढ़ते ओमिक्रॉन मामले को लेकर गुरुवार को केंद्र ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को आगाह कर दिया है। केंद्र सरकार ने साफ कहा कि इस वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सभी ऐहतियात बरती जाएं। सारी सावधानियों का पालन करते हुए भीड़ नियंत्रण के उपाय करें और आगामी त्योहारों को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू समेत अन्य उपाय किए जाएं।

राज्य सरकारें स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाएं (Omicron Update Today)

केंद्र ने राज्यों को आगामी त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है। वहीं बड़े आयोजनों के लिए सख्त नियम लागू कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कंटेनमेंट को लेकर राज्यों को सलाह दी गई है कि जहां अधिक मरीज मिल रहे हैं, वहां कंटेनमेंट जोन और बफर जोन अधिसूचित करें।केंद्र ने कहा कि राज्य पहले टीके की खुराक का 100 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करें और फिर दूसरे डोज के पात्र लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाए।

पश्चिम बंगाल और हिमाचल के स्कूलों में कोरोना बम फूटा

वहींपश्चिम बंगाल के एक स्कूल में 29 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। स्कूल के बाकी छात्रों और टीचर्स की भी कोरोना जांच कराई जा रही है। उधर, पहाड़ी राज्य हिमाचल के सरकारी स्कूल में भी कोरोना ब्लास्ट हो गया है। बता दें कि यहां बिलासपुर के राजकीय स्कूल में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐहतियात के तौर पर सभी को 14 दिनों के होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां कुछ दिनों पहले कैंप लगाकर रैपिड एंटीजन टेस्ट किए थे।

Also Read: Ludhiana Blast राष्ट्रविरोधी तत्व अशांति फैलाने की कर रहे कोशिश : चन्नी

Connect With Us : Twitter Facebook