India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर केंद्र एवं राज्य के विभिन्न मंत्रियों ने उक्त दोनों विभूतियों को नमन किया और सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने फरीदाबाद में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि देश में नागरिकों को घर बैठे पारदर्शिता के साथ समय रहते सभी सुविधाएं मिल रही है और लोगों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है, यही सुशासन है।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आज दो महान विभूतियों महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को पूरे प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर 2014 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों महान विभूतियों को भारत रत्न से अलंकृत किया था। इसी दिन यह तय किया गया था कि हर वर्ष 25 दिसंबर को दोनों महान विभूतियों के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
इसी तरह से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कैथल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में सुशासन की स्थापना की थी, जिसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है।
इसी प्रकार विकास एवं पंचायत तथा खान एवं भूविज्ञान विभाग मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भिवानी में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश के बड़े-बड़े गांवों में शहरों की तर्ज पर कॉलोनी काटी जाएंगी और गांवों में शहरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं देकर ग्रामीण विकास करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रथम चरण में हरियाणा के एक हजार गांवों में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने, एक हजार गांवों में महिलाओं के मनोरंजन के लिए महिला सांस्कृतिक केंद्र खोलने तथा एक हजार गांव की फिरणियों को पक्का कर लाइटें लगवाई जाएंगी।
इसी तरह से हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने नूह में कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन तरीके से लाभ दिया जा रहा है, जिससे काफी बड़े स्तर पर प्रदेश में भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगी है। सरकार का प्रयास है कि ई-गवर्नेंस के माध्यम से लोगों को जल्द व सरल तरीके से सरकार की योजनाओं को लाभ दिया जाए।
इसी प्रकार से हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने हिसार में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन में ऊंचे सिद्धांतों की एक मिसाल कायम की है। भारत का जन-जन उनके सिद्धांतों को याद करते हुए आज उन्हें अपने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सुशासन के माध्यम से व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है।
इसी तरह से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने रेवाड़ी में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने सुशासन को केंद्र में रखते हुए कई योजनाओं और नीतियों को लागू किया है, जो विकास को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही हैं।
इसी प्रकार से सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने नारनौल में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने अटल की सुशासन की परिकल्पना को सही मायने में चरितार्थ करने का काम किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। इसी प्रकार हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, डेयरी व मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा झज्जर में आयोजित समारोह में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश की सरकार आमजन की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं, जनता को सही समय पर जरूरी सुविधाएं मिले, यही सुशासन की परिभाषा है।
इसी तरह से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने करनाल में जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना ही सही मायने में सुशासन है। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम इस कर्तव्य को बेहतर तरीके से पूरा करेंगे।
इसी प्रकार हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने यमुनानगर में कहा कि लोगों को घर बैठे सरकारी योजनाओं को लाभ सुगमता से पंहुचे, ये ही सुशासन का मूलमंत्र है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लोगों को पारदर्शी तरीके से लाभ देने के लिए 59 विभागों एवं बोर्ड व निगमों की 772 सेवाएं और योजनाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाई हैं।
इसी प्रकार हरियाणा की महिला एवं बाल विकास व सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने फतेहाबाद में कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जीवन में ऊंचे सिद्धांतों की एक मिसाल कायम की है। भारत का जन-जन उनके सिद्धांतों को याद करते हुए आज उन्हें अपने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रही थी।
हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर ने कुरुक्षेत्र में में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन किसी भी देश की प्रगति की कुंजी है। इस कुंजी से अंत्योदय समाज के अंतिम व्यक्ति की बेहतरी, कल्याण तथा पारदर्शी व जवाबदेही प्रशासन उपलब्ध करवाया जा सकता है।
हरियाणा के खेल एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम सोनीपत में महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी की जोड़ी उक्त दोनों महान हस्तियों के स्वपनों को साकार करने का कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर सुशासन की स्थापना में जुटी हुई है, जिसमें उल्लेखनीय सफलता मिली है।
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…
कोसली में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं, डहीना खण्ड को मानदंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Attempt : नए संसद भवन स्थित रेल भवन के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal : महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर…