India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kartik Amavasya : कार्तिक अमावस्या पर पांडू पिंडारा स्थित पिंड तारक तीर्थ पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पितृ तर्पण किया। इस मौके पर यहां मेले का भी आयोजन किया गया। कार्तिक अमावस्या श्रद्धालुओं के लिए बेहद खास रहती है। इस दिन पितृ तर्पण करने से पितृ खुश होते हैं। साथ ही प्रत्येक माह आने वाली अमावस्या का हिंदू धर्म में काफी धार्मिक महत्व है। इस दिन व्रत करने का विधान है साथ ही पितरों को जल, तिल भी दिया जाता है।
अल सुबह से ही श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान तथा पिंडदान शुरू कर दिया जो मध्यान्ह के बाद तक चलता रहा। इस मौके पर दूर दराज से आएं श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया तथा सूर्यदेव को जलार्पण करके सुख समृद्धि की कामना की। पिंड तारक तीर्थ के संबंध में किवदंती है कि महाभारत युद्ध के बाद पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पांडवों ने यहां 12 वर्ष तक सोमवती अमावस्या की प्रतीक्षा में तपस्या की।
बाद में सोमवती अमावस के आने पर युद्ध में मारे गए परिजनों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। तभी से यह माना जाता है कि पांडू पिंडारा स्थित पिंड तारक तीर्थ पर पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिल जाता है। महाभारत काल से ही पितृ विसर्जन की अमावस्या, विशेषकर सोमवती अमावस्या पर यहां पिंडदान करने का विशेष महत्व है। यहां पिंडदान करने के लिए विभिन्न प्रांतों के लोग श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं ने यहां खरीददारी भी की। अल सुबह श्रद्धालुओं ने पिंडारा तीर्थ पर पूजा अर्चना कर पिंडदान किया। यहां मेले का भी आयोजन किया गया। जो श्रद्धालु पहुंचे थे उनका आवागमन भी जारी रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल को तैनात किया गया था।
कार्तिक अमावस्या पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। तीर्थ पर जगह-जगह लोगों ने सामान बेचने के लिए फड़े लगाई हुई थी। जिस पर बच्चों तथा महिलाओं ने खरीददारी की। बच्चों ने जहां अपने लिए खिलौने खरीदे तो वहीं बड़ों ने भी घर के लिए सामान खरीदे। जयंती देवी मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि हिंदू धर्म में कार्तिक अमावस्या का विशेष महत्व होता है। शास्त्रों में इस दिन दान-पुण्य करने के महत्व को बहुत ही अधिक फलदायी बताया है। इस दिन पितृ तर्पण करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और अपना शुभाशीष देते हैं।
Gohana’s Famous Maturam Confectionery की दुकान पर पहुंचे सीएम…अनोखे उत्साह से “आजमाया हाथ”
MP Selja ने शहीद के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, बोलीं – शहीद हमारी धरोहर, शहीदों की बदौलत….
केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने 5 व 10 किलोमीटर मैराथन को हरी झंडी दिखाकर…
क्रांतिकारी वीरों व प्रधानमंत्री के सपनों के भारत में होगा हरियाणा का नव-निर्माण : मुख्यमंत्री…
फर्जी कंपनियां बनाकर विदेशों में काला धन भेजने वाले आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Selja : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident Investigation Wing : जिला में ब्लाइंड सड़क हादसों को सुलझाने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gohana's Famous Maturam Confectionery : गोहाना के "चुनावी जलेबी'' मुकाबले…