प्रदेश की बड़ी खबरें

Kumari Selja : संगठन में बदलाव और नेता विपक्ष के चयन पर बोलीं सैलजा-‘ये काम हाईकमान का’, संगठन की कमी को बताया हार का कारण

  • सत्ता के नशे में चूर भाजपा कर रही है बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान और तिरस्कार
  • कहा- देश में धर्म और जाति की राजनीति कर भाईचारे को नुकसान पहुंचा रही है भाजपा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व  केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा आज भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है  उनका तिरस्कार कर रही है जिसे देश का कोई भी नागरिक सहन नहीं करेगा, भाजपा दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों का शोषण करने में लगी हुई है, जो न तो संसद के अंदर आवाज उठाने देती है और न ही संसद के अंदर। पर कांग्रेस भाजपा की दलित और अंबेडकर विरोधी सोच के बारे में जनता को अवगत करवाएगी।

Kumari Selja : गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहेब का सम्मान के साथ नाम तक नहीं ले रहे

कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र के नगर रतिया, टोहाना और नरवाना का दौरा कर कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश जारी किए। बाद में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आज भाजपा भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है उनका तिरस्कार कर रही है, देश के संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर है, यही संविधान देश के हर नागरिक के हितों की रक्षा करता है, देश के लोकतंत्र की रक्षा करता है। देश के गृह मंत्री अमित शाह तक बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का सम्मान के साथ नाम तक नहीं ले रहे हैं, बाबा साहेब को अपमानित किया जा रहा है।

पीएम से शिकायत की तो वे कोई कार्रवाई की बजाए गृहमंत्री के बचाव में ही खड़े हो गए

उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस की सोच और उनकी विचारधारा न तो किसी को सम्मान देती है और न ही सम्मान करती है। भाजपा देश में धर्म और जाति की राजनीति कर देश के भाईचारे को नुकसान पहुंचाना चाहती है। आज भाजपा के चेहरे से नकाब हट चुका है उसका दलित विरोधी चेहरा सबके सामने आ चुका है, उन्होंने कहा कि अपने किए के लिए अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए थी, पर ऐसा नहीं हुआ, जब इस बारे में पीएम से शिकायत की तो वे कोई कार्रवाई करने बजाए गृहमंत्री के बचाव में ही आकर खड़े हो गए।

बाबा साहेब दलित और शोषित वर्ग के आइकॉन

उन्होंने कहा कि देश के संविधान और उसके रचयिता का अपमान कोई भी देश का नागरिक सहन नहीं करेगा। बाबा साहेब का लोहा सभी ने माना, उस समय वे सबसे काबिल थे तभी संविधान को लिखने का जिम्मा बाबा साहेब को दिया गया। जब सभी संविधान की बात करते है पर संविधान में बाबा साहेब ने जो कहा है उसे मानते नहीं है। चुनाव में दलितों के नाम पर वोट मांगे जाते है पर ये भाजपा वाले किसी की नहीं मानते। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब दलित और शोषित वर्ग के आइकॉन है उनका अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।

न तो संसद के बाहर और न ही संसद के भीतर बोलने देता सत्ता पक्ष

सत्ता पक्ष विपक्ष को न तो संसद के बाहर और न ही संसद के भीतर बोलने देता है, विपक्ष का काम ही सदन में जनता की आवाज को उठाना होता है पर सत्ता पक्ष विपक्ष की आवाज ही बंद कर रहा है। राहुल गांधी के साथ कैसे धक्का मुक्की हुई उस पर ध्यान देने के बजाए उल्टा उनके खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करवा दी गई यानि एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी। सत्ता पक्ष बाबा साहेब का नाम लेकर उनका मखौल उड़ाने में लगा हुआ है।

हार के कारणों का पता लगाने के लिए कमेटी काम कर रही

विधानसभा चुनाव में हार के कारण, संगठन में बदलाव और नेता विपक्ष के चयन को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन में बदलाव और नेता विपक्ष के चयन का काम हाईकमान का है वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकती, हार के कारणों का पता लगाने के लिए कमेटी काम कर रही है।

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठन की कमी भी हार का एक कारण रहा क्योंकि संगठन ही पार्टी कार्यकर्ता की पहचान निर्धारित करता है। उन्होंने कहा कि रेल, घग्गर नदी के प्रदूषण, बढ़ता कैंसर रोग, नशा आदि मुद्दे उनकी ओर से सदन में उठाए जाते रहे है, भाजपा ने दस साल के शासन में केवल वायदे ही किए जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया है।

एमएसपी को कानूनी दर्जा देने का वायदा किया था पर क्या हुआ

उन्होंने कहा कि सरकार ने दो साल पहले एमएसपी को कानूनी दर्जा देने का वायदा किया था पर क्या हुआ। किसान आमरण अनशन पर बैठा हुआ है पर सरकार के पास किसानों से बातचीत करने का समय तक नहीं है। हरियाणा पंजाब बार्डर पर क्या हो रहा है सब देख रहे है। उन्होंने कहा कि डीएपी खाद का संकट जारी रहा, ऊपर से उसकी कीमतें और बढ़ा दी गई, किसानों को समय पर न बीज मिल रहा है, प्राइवेट बीज कंपनियों पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है जो किसानों को लूटने में लगे हुए है।

Union Minister Manohar Lal लक्षद्वीप की दो दिवसीय यात्रा पर, एक विशेष समीक्षा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

Rajnath Singh In Sirsa : ओपी चौटाला के निधन पर शोक जताने राजनाथ सिंह पहुंचे तेजा खेड़ा फार्म हाउस

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Kumari Selja Met Dallewal : कुमारी सैलजा ने डल्लेवाल से की मुलाकात, कहा – सरकार को किसानों की बजाय अपने पूंजीपति दोस्तों की चिंता

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja Met Dallewal : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव,…

1 hour ago

Palwal News : पटवारियों की इस हरकत से लोग परेशान, नहीं हो रहे काम..निराश होकर लौट रहे लोग

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल के पटवार भवन में लोग इन दिनों…

1 hour ago

Panipat News : अलग-अलग स्थानों से दो नशा तस्कर काबू, दोनों के पास से बड़ी मात्रा में अफीम बरामद 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सीआईए टू पुलिस टीम ने किशनपुरा के शिवनगर…

2 hours ago