India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : एक तरफ त्योहारी सीजन में लोग जश्न मनाने की तैयारियों में जुटे हैं और घरों की सजावट, जमकर खरीददारी, आतिशबाजी, दीयों की सजावट में कोई कसर छोड़न नहीं छह रहे, वहीं इसी बीच रेवाड़ी के कई घरों की दिवाली मातम में बदलती नजर आई। रेवाड़ी में अलग अलग तीन हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम के बाद जहां एक शव को परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं दो शवों को शिनाख्त के लिए शवगृह में रखवा दिया है।
जानकारी मुताबिक़ रेवाड़ी के कृष्ण नगर में एक 24 वर्षीय युवक की खेत में काम करने के दौरान हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। खंड नाहड़ के गांव कृष्ण नगर में रात करीब 9 बजे धनराज खेत की बिजाई करा रहा था की अचानक 11000 हाई वोल्टेज की स्टे से टच होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे कोसली के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
वहीं रेवाड़ी के गुरदास माजरा के निकट बाईपास पर बुधवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। युवक की मौत सड़क हादसे में होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक खून से लहूलुहान अवस्था में था। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत किसी वाहन की चपेट में आने से हुई है। पुलिस अभी मृतक की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।
इधर, गांव मंग्रेन बल्लभगढ जसपुरा जिला भरतपुर राजस्थान निवासी मदनमोहन ने बताया कि अलसुबह करीब 2:10 बजे दूध सप्लाई लेकर नारनौल के लिए चला था। जब वह धारूहेड़ा प्लाईओवर पर पहुंचा तो सड़क पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ दिखाई दिया। जब उसने करीब जाकर देखा तो पाया कि उसके सिर में चोट लगी हुई है और काफी खून निकला हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। तलाशी लेने पर उसके दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में राहुल लव गुदा मिला। पुलिस ने मृतक के शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।
UP Crime News : ब्रश कर रहा था किशोर..अचानक मिली ऐसी दर्दनाक मौत…जानकर कांप जाएगी रूह
Road Accident : अगले माह थी शादी और पहले ही काल ने निगल लिया, खुशियां मामत में बदलीं
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…