होम / India News Haryana Manch पर ‘सरकार के 100 दिन’ पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा- ‘100 दिन हवा हवाई में गए’..मेरे को कुछ कहने की जरूरत नहीं विज सब कुछ कह चुके

India News Haryana Manch पर ‘सरकार के 100 दिन’ पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा- ‘100 दिन हवा हवाई में गए’..मेरे को कुछ कहने की जरूरत नहीं विज सब कुछ कह चुके

BY: • LAST UPDATED : February 10, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), India News Haryana Manch : इंडिया न्यूज़ मंच पर ‘सरकार के 100 दिन’ पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा- ‘100 दिन हवा हवाई में गए’..मेरे को कुछ कहने की जरूरत नहीं विज सब कुछ कह चुके – सरकार अच्छे काम करेगी तो तारीफ भी करूंगा, अच्छे काम होते देख मुझे भी अच्छा लगेगा, इंडिया न्यूज़ मंच पर ‘सरकार के 100 दिन’ कार्यक्रम में शिकार करने पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बेहद बेबाकी और संयम से सरकार के 100 दिन पर अपने विचार और राय साझा की।

India News Haryana Manch : यह 100 दिन हवा हवाई में गए

हुड्डा ने कहा मेरे को कुछ कहने की जरूरत नहीं अनिल विज सब कुछ कह चुके हैं। यह 100 दिन हवा हवाई में गए। अभी तक ऐसा कुछ इन्होंने किया नहीं। जो वायदे किए थे, कोई वायदे को अमलीजामा नहीं पहनाया। बातें खूब करी है, निकले इन 100 दिन से स्टेट की प्रोग्रेस को नहीं नापा जा सकता, लेकिन शुरुआत कैसी है यह जरूर देखा जाएगा। इन्होंने वायदे किए हैं तो 100 दिन में कौन सा वायदा पूरा किया है।

पक्के तो करने दूर उनको निकाल रहे

किसानों से वायदा किया था धान का ₹3100 देंगे। मेरा चैलेंज है कोई भी सरकार का नुमाइंदा आ जाए, कहीं मंडे किसी के से कहलवा दे कि उसको 3100 रुपए मिला है, बल्कि एसपी से भी 200-300 रुपए कम ही मिला है। युवाओं के साथ वायदा किया कौशल रोजगार निगम में 1,25000 लोग लगे हुए थे, उनको कहा था कि हम पक्के करेंगे, पक्के तो करने दूर उनको निकाल रहे हैं। इसी प्रकार से कोई भी वायदा देख लो आप पूरा नहीं किया। बेरोजगारी में आज पूरे देश में हरियाणा नंबर एक है। आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है। कानून व्यवस्था स्वयं देख लो रोज प्रदेश में तीन-चार हत्या, 4-5 रेप, 10 फिरौती और सैकड़ों चोरी और डकैती यह रोज का है। यह मेरे आंकड़े नहीं है यह एनसीआरपी के आंकड़े हैं।

हरियाणा आज देश का सबसे गरीब प्रदेश

कहा था महिलाओं को ₹2100 देंगे। अभी तक वह वायदा पूरा नहीं हुआ। ₹500 सिलेन्डर देंगे ये विदा पूरा नहीं। हरियाणा आज देश का सबसे गरीब प्रदेश है, जिसकी 75% जनता बिलो पॉवर्टी लाइन है। ये पोर्टल सरकार है। पोर्टल ही बनाती रहेगी। सीएम के सवाल कि मेरे यह 100 दिन के काम गिनवा लो और हुड्डा के 10 10 साल, मेरे 100 दिन भारी पड़ेंगे। इस पर हुड्डा ने कहा यह तो हवा हवाई है। जो काम मैंने किया वह मैं भी गिनवा दूंगा। यह बताएं कि प्रदेश में कोई बड़ी इंडस्ट्री लेकर आये हों,  पर प्रदेश में 1 इंच रेलवे लाइन लगाई हो,एक मेट्रो का पोल, स्टेशन लगाया हो, 1 यूनिट भी बिजली पैदा की हो, बेरोजगारी बढ़ी है। यह मेरे आंकड़े थोड़े हैं।

जनता ने कांग्रेस को नहीं हराया, बल्कि इस तीन ‘एम’ ने हराया

अगर विकास नहीं है तो जनता भाजपा को क्यों लेकर आई इस सवाल पर हुड्डा ने कहा कई कारण होते हैं, उन पर अभी चर्चा नहीं करूँगा। मामला कोर्ट में चल रहा है। बाकि मशीन, मनी और मैनिपुलेशन की वजह से भाजपा सत्ता में आई है। जनता ने कांग्रेस को नहीं हराया, बल्कि इस तीन ‘एम’ ने हराया। पैमाना होता है प्रदेश की आर्थिक स्थिति 100 दिन में नहीं नापा जा सकता। 10 साल इनको हो गए, प्रदेश पर कर्ज कितना हो गया 4. 51 हज़ार करोड़। इतना कर्जा है आज अगर प्रदेश में को बच्चा पैदा होता है तो अपने ऊपर 2 लाख 28 हजार कर्जा लेकर पैदा होता है। इतना खर्चा बढ़ा दिया।

सरकार अच्छा काम करेगी तो मैं प्रशंसा भी करूंगा

मैं उन व्यक्तियों में से हूं जो सरकार अच्छा काम करेगी तो मैं प्रशंसा भी करूंगा, लेकिन इनकी तरह गुणगान नहीं करूंगा। हारने के पीछे पार्टी भी तो कुछ कमी रही होगी, इस पर हुड्डा ने कहा कारण तो और भी बहुत से हैं। इनमें से यह भी कारण है मशीन, मनी और मैनिपुलेशन। बाकि आप भी ठीक बात कह रहे हो, मैनिपुलेशन, हमारी पार्टी के लोगो को भी मैनुपुलेट किया गया।

नगर निकाय चुनाव ईवीएम पर न होकर बैलेंस पेपर पर हो। नेता प्रतिपक्ष  चयन पर हुड्डा ने कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगी। दिल्ली में बीजेपी आ गई, इस बात हुड्डा ने कहा कोई बात नहीं तीन-तीन बार वहां कांग्रेस भी सरकार रही है, तो अब बीजेपी आगे तो कोई बात नहीं। हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा ना टायर्ड है ना रिटायर्ड है, मैं लडूंगा जब तक हूं लड़ता रहूंगा। अमेरिका से रिपोर्ट हुए बच्चों में सबसे ज्यादा संख्या हरियाणा के बच्चों की है क्योंकि यहां पर बेरोजगारी ज्यादा है।

Show Cause Notice To Anil Vij : अनिल विज को BJP प्रदेशाध्यक्ष ने कारण बताओ नोटिस किया जारी, मुख्यमंत्री-अध्यक्ष के खिलाफ की थी बयानबाजी

India News Haryana Manch पर बोले सीएम – सरकार तीन गुना गति से कर रही काम, कांग्रेस और आप पर भी ली चुटकी, दिखा बेबाक अंदाज़  

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT