होम / हरियाणा के ये सरकारी स्कूल भी देंगे केजरीवाल के स्कूलों को टक्कर !

हरियाणा के ये सरकारी स्कूल भी देंगे केजरीवाल के स्कूलों को टक्कर !

• LAST UPDATED : April 6, 2021

संबंधित खबरें

अंबाला/कपिल कुमार

दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने पर काम शुरू कर दिया है… नए सत्र से सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर और सुविधाओं को बढ़ाने की कोशिशों पर काम हो रहा है… इन्हीं कोशिशों के तहत अंबाला में 7 सीनियर सेकेंडरी और 40 प्राइमरी सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाया गया है… इसके लिए CBSC के साथ अनुबंध किया गया है… सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाने की सरकारी घोषणा के साथ ही इन स्कूलों में एडमिशन कराने वालों की संख्या बढ़ गई है… पेरेंट्स अब प्राइवेट स्कूलों से बच्चों को निकालकर सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन करा रहे हैं

भोनोखेड़ी का मॉडल सरकारी स्कूल

अंबाला शहर के गांव भोनोखेड़ी में बने गर्वमेंट स्कूल को गर्वमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाया गया है… जिसमें सरकार की ओर से सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है… स्कूल को इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर स्टाफ मुहैया कराया जा रहा है.. इसके अलावा स्कूल की जो भी डिमांड है वो पूरी की जा रही है… 6TH क्लास से लेकर 8TH क्लास तक 35 बच्चों का सेक्शन बनाया गया है…  इसी तरह 9TH क्लास से 12TH  क्लास तक 40 बच्चों का सेक्शन बनाया गया है… जिसका सरकारी स्कूल में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता हुआ बताया जा रहा है…

क्या कहता है स्कूल प्रशासन ?

भोनोखेड़ी मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल नीलम गुप्ता का कहना है कि सरकार पहली से लेकर आठवीं तक फ्री एजुकेशन पर जोर देती है… लेकिन इन इंग्लिश मीडियम स्कूलों में सरकार ने कुछ फीस निर्धारित की है.. 6TH  से 8TH क्लास तक 300 रुपए हर महीने फीस रखी गई है… इसके साथ ही 9TH से 12TH  तक एक महीने की फीस 500 रुपए रखी गई है… इसके अलावा 134-A (आर्थिक तौर पर कमजोर पेरेंट्स और बच्चों के अधिकार और व्यवस्था को लेकर नियम) और अन्य सुविधा भी दी जा रही है… इसके अलावा पेरेंट्स  को 1000 रुपए एडमिशन फीस भी देनी होगी

 

11 अप्रैल तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन

प्रिंसिपल नीलम गुप्ता का कहना है कि मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ लोगों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है… ऐसे में एडमिशन लेने के इच्छुक बच्चे ज्यादा  आवेदन करते हैं तो इसके लिए नियम तय किए गए हैं… प्रिंसिपल नीलम शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे.. इसके बाद ड्रा के जरिए बच्चों के नाम घोषित किए जाएंगे.. बाकी बच्चों को वेटिंग  में रखा जाएगा और 1 मई के बाद दूसरा राउंड होगा… एसएमसी की मदद से सेक्शन बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है

स्कूली व्यवस्था पर क्या कहते हैं पेरेंट्स ?

भानोखेड़ी के सरकारी स्कूल को कनवर्ट करके बनाए मॉडल संस्कृति  सीनियर सेकेंडरी स्कूल को लेकर पेरेंट्स का कहना है कि इंग्लिश मीडियम स्कूल बनने से उत्साहित हैं… अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूल  में दाखिला दिला रहे हैं… पेरेंट्स के मुताबिक इन स्कूल्स में एक तो फीस कम हैं और दूसरा सरकार पहल कर रही है.. तो हमें भी विश्वास करना चाहिए।

तमाम सुविधाओं से लैस होंगे ये स्कूल

सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा दी जाए… इसी सोच के साथ सरकार की तरफ से 40  प्राइमरी और 7 सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंग्लिश  मीडियम बनाए गए हैं..इन स्कूलों में बच्चों को खेल, लैब, मैदान समेत तमाम  सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है… ये कहना है अंबाला के डिप्टी एजुकेशन ऑफिसर सुधीर कालड़ा का.. इनके मुताबिक इन स्कूलों में क्वालिफाई स्टाफ को रखा गया है… करीब हर स्कूल में प्रिंसिपल की नियुक्ति भी हो चुकी है.. स्कूल का डेवलपमेंट प्लान लिया गया है, जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जा रहा है

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT