मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर की किस करतूत पर मचा हड़कंप…जानिए पूरी खबर

गोहाना / बलराम शर्मा

खानपुर के भगत फूल महिला मेडिकल कॉलेज में कक्षा के समय प्रोफेसर ने अश्लील भाषा का प्रयोग  किया था जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

गोहाना के खानपुर में भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की  छात्राओं ने अपने एक प्रोफेसर पर कक्षा में अश्लील भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. कक्षा के दौरान प्रोफेसर के अश्लील भाषा का प्रयोग करने की वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो 16 सितंबर की बताई जा रही है वही प्रोफेसर पर करवाई की मांग को लेकर एमबीबीएस की छात्राओं ने मेडिकल के डारेक्टर से मिलकर प्रोफेसर को टर्मिनेट करने की मांग की है. वही इस मामले को बढ़ता देख मेडिकल कालेज के डारेक्टर ने तुरंत इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी को गठित कर दी है और कड़ा निर्देश दिया है की पुरे मामले की जांच कर तीन दिन में पुरी रिपोर्ट सोपें और इधर प्रोफेसर को भी एक सप्ताह की छुट्टी पर भेजा दिया गया है.

छात्राओं के बताया की माइक्रोलॉजी विभाग में 16 सितंबर को सुबह 9-10 बजे प्रोफेसर का लैक्चर था। कक्षा में आने के बाद प्रोफेसर ने अपना लैक्चर करना शुरू कर दिया। जब वे इंट्रेक्टिव सेशन पढ़ रहे थे तो प्रोफेसर ने अश्लील भाषा में बोलना शुरू कर दिया। जिसे देखकर छात्रा भी हैरान रह गई, क्योंकि इस तरह की भाषा उन्होंने पहले कभी नहीं सुनी थी। उसके बाद प्रोफेसर ने अश्लील भाषा में गालियां देनी भी शुरू कर दी। प्रोफेसर रूकने का नाम ही नहीं ले रहा था वह लगातार भद्दी भद्दी गालियां दिए जा रहा था जिसको सुनकर छात्राएं शर्म से पानी पानी हो गई। क्लास खत्म होने के बाद छात्राएं एकत्र होकर डायरेक्टर कार्यालय में जाकर इसकी शिकायत डायरेक्टर से की. छात्राओं ने प्रोफेसर के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई कर टर्मिनेट किये जाने की मांग की है.

मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.राजीव महेंद्रू ने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर जांच करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। कमेटी को तीन दिन में जांच पूरी करने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं, मुख्यालय को भी इसके बारे में अवगत करा दिया गया है। डायरेक्टर ने आगे कहा की मुख्यालय से जो भी आदेश प्राप्त होंगे, उसके आधार पर आगे की  कार्रवाई की जाएगी.

 

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

19 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

19 hours ago