होम / Haryana Weather : एक बार फिर कोहरे के आगोश में हरियाणा, वाहनों की रफ़्तार हुई धीमी, किसानों को होगा फायदा

Haryana Weather : एक बार फिर कोहरे के आगोश में हरियाणा, वाहनों की रफ़्तार हुई धीमी, किसानों को होगा फायदा

BY: • LAST UPDATED : January 31, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather : मौसम की करवट जहां एक ओर अलविदा लेने को तैयार है तो वहीं दूसरी और जाते-जाते कोहरा फिर लोगों की परेशानी का सबब बनने लगा है। हरियाणा के कई शहरों में सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाने लगा है, जिसके चलते सड़क हादसे हो रहे हैं। शुक्रवार को शाम करनाल में अचानक छाया घना कोहरा छा गया। शाम के समय ही वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाइट और गाड़ियों के डिपर का प्रयोग करना पड़ रहा है।

Haryana Weather : ये ठंड और कोहरा फसलों के लिए बेहद फायदेमंद

सड़को पर वाहनों की रफ्तार धीमी हुई, पिछले कुछ दिनों से धूप थी, और आज भी मौसम साफ था, लेकिन शाम को ही कोहरा आ गया और ठंड बढ़ गई है, फिलहाल कल भी ऐसा ही कोहरा देखने को मिल सकता है। ये ठंड और कोहरा फसलों के लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि ठंड से कोहरे को काफी फायदा होगा। करनाल के रहने वाले अजय कुमार ने बताया शाम के समय अचानक एक दम से मौसम बदल गया।

एक सप्ताह से मौसम बिल्कुल साफ था

1 घंटे पहले मौसम बिल्कुल साफ था एक दम से धुंध पड़ना शुरू हो गया है एक सप्ताह से मौसम बिल्कुल साफ था, लेकिन आज एकदम से धुंध पड़ना शुरू हुई है लोगो ने कहा कुछ दिनों से रात के समय गर्मी लगना शुरू हो गई थी लेकिन आज जैसे ही कोहरा पड़ा है उसके बाद ठंड भी बढ़ गई है हालांकि वाहन चालकों को दिक्कत होगी लेकिन किसानों को इस धुंध से फायदा होगा।

Fetus Found Dead : मानवता हुई शर्मसार, नहीं थम रहे भ्रूण मिलने के मामले..अब एक और कलयुगी मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को झाड़ियों फेंका 

Kaithal News : संत रविदास जयंती पर बवाल.. सत्संग के दौरान पथराव, पांच महिलाएं घायल, दो आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT