होम / Shamsher Singh Gogi: ‘जो सच नही बोल सकता वो कांग्रेसी नहीं’, शमशेर सिंह गोगी ने एक बर फिर बाबरिया पर साधा निशाना

Shamsher Singh Gogi: ‘जो सच नही बोल सकता वो कांग्रेसी नहीं’, शमशेर सिंह गोगी ने एक बर फिर बाबरिया पर साधा निशाना

BY: • LAST UPDATED : December 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shamsher Singh Gogi: जहाँ एक तरफ कांग्रेस हमेशा बीजेपी पर हमलावर रहती है वहीँ कांग्रेस की खुद की ही पार्टी में अच्छी खासी कलह देखने को मिलती है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं हरियाणा कांग्रेस की। हरियाणा कांग्रेस में एक दूसरे पर आपसी बयान बाजी थमने का नाम नहीं ले रही है । एक बार फिर हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिह गोगी विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी के सीनियर नेताओ पर हमलावर हैं और उनपरजमकर निशाना साधते हुए भी नजर आ रहे हैं। अक्सर उनके निशाने पर सबसे ज्यादा प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरियाही रहते हैं। केवल ये ही नहीं उन्होंने तो अक्सर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी निशाना बनाया।

  • बाबरिया पर भड़के गोगी
  • कर्येकर्ताओं के समर्थन में बोले गोगी

Hisar News: हिसार में हुआ भयंकर सड़क हादसा, निजी बस ने स्कूटी सवार युवती को बुरी तरह रौंदा, मौके पर ही हुई मौत

बाबरिया पर भड़के गोगी

शमशेर सिह गोगी से जब मिडिया द्वारा सवाल किया गया कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है प्रदेश अध्यक्ष ने एक लिस्ट जारी की दो दिन पहले जिसे पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने रोक दिया, इस सवाल पर पूर्व विधायक गोगी ने कहा जैसे कोई प्रदर्शन अभी किए हैं किसी को तो प्रभार देना था तो उससे क्या फर्क पड़ता है मुझे इसमे कोई खास बात लगती नही। उन्होंने दीपक बाबरिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर आप प्रदर्शन करने की चिट्ठी निकालते हो तो उसमें अकेला प्रदेश अध्यक्ष कैसे करेगा।

उसमें अगर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रभारी बना दिए तो क्या था, बेचारे के कितने दिन अध्यक्ष के हैं ये भी नहीं पता इतना ही नहीं उन्होंने तंज कसते हुए ये भी कहा कि चुनाव से पहले भी दोनो का आपस मे बहुत प्यार था और अब भी दिख रहा है, उन्होंने कहा जो सच नही बोल सकता वो कांग्रेसी नहीं है और अगर कांग्रसी सच बोलेंगे तो ये नेता डरेंगे, नही तो ये कुछ भी कर सकते हैं।

Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 वर्ष की आयु में एम्स में ली अंतिम सांस 

कर्येकर्ताओं के समर्थन में बोले गोगी

इतना ही नहीं इसके बाद गोगी ने कार्येकर्ताओं का समर्थन करते हुए गोगी कहा कि, आज के दिन अगर संगठन नही बन रहा तो सबसे ज्यादा निराश कार्यकर्ता है अगर संगठन बनेगा तो सबसे ज्यादा मेहनत कोई करेगा तो कार्यकर्ता। कार्यकर्ता की ही चौधर होगी। उन्होंने कहा जिस भी कार्यकर्ता और नेता ने पार्टी के खिलाफ काम किया है उससे संगठन में बिल्कुल भी जगह नहीं मिलनी चाहिए। इस दौरान उनसे पूछा गया कि आप किस जिम्मेवारी के लिए तैयार हैं तो उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी उसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। अगर पार्टी अध्यक्ष बनाये या फिर झाड़ू लगाने के लिए कहे उसके लिए भी तैयार हूं। मैं सीनियर सिटीजन हूं और तिरंगे में ही जाना है, हमने कांग्रेस में ही रहना है बिकाऊ माल तो हैं नहीं जो कोई बीजेपी वाला हमे ले जाएंगे।

CM Saini on Manmohan Singh: आपको हमेशा याद किया जाएगा…, डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर भावुक हुए CM Saini, इस तरह जताया दुख