होम / सोनीपत में बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने वाला गिरफ्तार

सोनीपत में बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने वाला गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : August 25, 2020

सोनीपत/सन्नी मलिक

 

सोनीपत के गांव गुहणा में बेटी और उसके प्रेमी की हत्या के मामले में पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामला 16 अगस्त का बताया जा रहा है.

गांव गुहणा में रिश्ते में लगते भाई-बहन ने 10 अगस्त को रोहतक में शादी कर ली थी, लेकिन 16 अगस्त को लड़की के परिवार ने दोनों का क़त्ल करके शवों को गुरुग्राम माइनर में बहा दिया. आरोप लड़की के पिता दिलबाग पर है. जिसने प्रतिष्ठा बचाने के लिए इस कारनामें को अंजाम दिया है.

इस मामले में सोनीपत मोहाना थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लड़की के परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. दो दिन पहले ही पुलिस ने दोनों के शवों को भी बरामद कर लिया था.

मामले की जानकारी देते हुए मोहाना थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गांव गुहणा में निधि नाम की लड़की और मनोज नाम के लड़के ने 10 अगस्त को रोहतक में शादी कर ली थी, जिसके बाद से वे सफीदों में रह रहे थे. 16 अगस्त को दोनों के परिजन वहां से उन्हें ले आए और दोनों को मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने दोनों के शवों को झज्जर के शालाहवास से बरामद कर लिया है और लड़की के पिता दिलबाग को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT