होम / Road Accidents In Sonipat : गोहाना के सोनीपत रोड पर धुंध से एक दिन में तीन सड़क हादसे, एक की मौत, अनेक लोग बाल-बाल बचे

Road Accidents In Sonipat : गोहाना के सोनीपत रोड पर धुंध से एक दिन में तीन सड़क हादसे, एक की मौत, अनेक लोग बाल-बाल बचे

• LAST UPDATED : December 18, 2024
  • तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद चालक की नीचे दबने से मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accidents In Sonipat : गोहाना के सोनीपत रोड पर आज धुंध की वजह से 3 सड़क हादसे हो गए जिसमें एक की तो जान चली गई वहीं कई लोग हादसों में बाल-बाल बचे। पहले हादसे में एक तुड़े से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली का अचानक संतुलन बिगड़ गया जिस कारण वह पलट गया। तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद ट्रैक्टर चालक इसके अंदर ही फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो, जबकि एक ने कूदकर अपनी जान बचाई।

Road Accidents In Sonipat : कैंटर ने कार को मारी टक्कर

वहीं दूसराे सड़क हादसे में पीछे से आ रही कैंटर ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। इसके अतिरिक्त तीसरे हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क के डिवाइडर को टक्कर मार दी। इस हादसे में भी कार सवार बाल-बाल बच गया।

हादसों के कारण बनी जाम की स्थिति

इन सड़क हादसों के बाद गोहाना से सोनीपत रोड पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने दुर्घटनागस्त वाहनों को हटाकर जाम को खुलवाया। वहीं मृतक ट्रैक्टर चालक के शव को लेकर नागरिक अस्पताल गोहाना में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डायल 112 में तैनात पुलिस कर्मी ने बताया कि धुंध के कारण देर रात और अभी तक तीन सड़क हादसे हुए हैं।