India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Assembly : विधानसभा 2024 के आम चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया 5 सितंबर से प्रारंभ हो चुकी है। शनिवार को पानीपत ग्रामीण व पानीपत शहरी से एक-एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन की इस प्रक्रिया में स्वामी अग्निवेश ने पानीपत शहरी से निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन एआरओ मनीष मलिक के समक्ष दाखिल किया।
अग्निवेश मॉडल टाउन के निवासी हैं वह उन्होंने सातवीं तक शिक्षा ग्रहण की हुई है व निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 20 लाख रुपए अपनी संपत्ति का हवाला पत्र में दिया है। पानीपत ग्रामीण से कुलदीप रेडू ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने एआरओ वीरेंद्र गिल के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने मैथ से एमएससी किया हुआ है व अंसल सुशांत सिटी के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति 85 लाख रुपए बताई है।