होम / Robbery At Gun Point : असलहा के बल पर गाड़ी चालक से एक लाख 70 हजार रुपए लूटे

Robbery At Gun Point : असलहा के बल पर गाड़ी चालक से एक लाख 70 हजार रुपए लूटे

• LAST UPDATED : July 18, 2024

संबंधित खबरें

  • बाइक सवार दो युवकों ने दिया वारदात का अंजाम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Robbery At Gun Point : बाइक सवारों ने गांव जाजनवाला के निकट हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर असलहा के बल पर चालक से एक लाख 70 हजार की नगदी लूट ली। सदर थाना नरवाना पुलिस ने चालक की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Robbery At Gun Point : पत्थर उठा कर गाड़ी के शीशे को तोड़ा

गांव कुंभा खेड़ा (हिसार) निवासी आशीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि  वह अपनी गाड़ी में हर रोज परचून का सामान लोड कर गांव दर गांव बेचता है। वह आधा दर्जन गांव में सामान बेच कर गांव दनौदा से उकलाना जा रहा था। गांव जाजनवाला से निकलते ही गाड़ी के गर्म होने पर उसे साइड में रोक दिया। कुछ समय के बाद बाइक सवार उसके पास आए और पत्थर उठा कर उसकी गाड़ी के शीशे को तोड़ा डाला। जिसके बाद युवकों ने उसे असलहा के बल पर काबू कर लिया और गाड़ी में रखी एक लाख 70 हजार रुपये की नगदी को लूट लिया।

आरोपियों ने फिर से असलहा उसकी तरफ कर दिया

जब वह गाड़ी को स्टार्ट कर चलाने लगा तो आरोपियों ने फिर से असलहा उसकी तरफ कर दिया। जिसके चलते वह डर गया और गाड़ी गड्ढों में उतर गई। जिसमें उसे चोटें आई। बाद में उसे उकलाना नागरिक अस्पताल ले जाया गया। सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी चालक आशीष की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : UP Gonda Train Accident : डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत, 20 से ज्यादा जख्मी

यह भी पढ़ें : MLA Rao Dan Singh ED Raid Updates : कांग्रेस विधायक राव दान के आवास पर ईडी ने दी दबिश

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT